उपायुक्त ने सरकारी व निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य की ली बैठक
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रतिभागियों को शामिल होकर कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाना है। इस समारोह में स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य सामाजिक संस्थाएं भी आगे आकर कार्यक्रम का हिस्सा बने।
उपायुक्त शनिवार को राज्यस्तरीय कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर थानेसर क्षेत्र के सरकारी व निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापकों व अन्य की एक बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को प्रात 7 बजे से 8 बजे तक सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सरकारी व निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य से कहा कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में स्वयं तथा दूसरों को शामिल करके कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाए, राष्ट्रीय एकता का मतलब देश को मजबूत करना है तथा इस कार्यक्रम में हमें अधिक से अधिक से आमजन को शामिल होने के लिए प्रेरित करना है और स्कूली विद्यार्थियों को भी कार्यक्रम का हिस्सा बनाना है। इस कार्यक्रम में सामाजिक, धार्मिक व अन्य संस्थाएं भी आगे आकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं ताकि सभी के सहयोग से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया जा सके।
उपायुक्त राजेश जोगपाल ने इस मौके पर सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं भी दी और सभी प्रधानाचार्य को कहा कि वे स्कूली विद्यार्थियों को अवगत करवाएं कि दीपावली पर्व को प्रदूषण रहित बनाना है। ग्रीन पटाखों का ही प्रयोग करना है और पटाखों को बजाने से सम्बन्धित जो समय निर्धारित किया गया है उसकी पालना करनी है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया जाएगा। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ थानेसर शहर के सरकारी व निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण व अन्य लोग मौजूद रहे।