एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । गीता निकेतन आवासीय विद्यालय कुरुक्षेत्र का दो दिवसीय 51वां वार्षिक उत्सव अलंकार 2024 रविवार 27 अक्टूबर को बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ प्रारम्भ हुआ। रविवार पहले दिन छात्रावासी विद्यार्थियों ने उमंग और जोश के साथ उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र एवं असंध के नवनिर्वाचित विधायक योगेन्द्र राणा व विशिष्ट अतिथि भी पूर्व छात्र सुजानपुर हिमाचल प्रदेश के तहसीलदार देवव्रत कपिल, विद्याभारती उत्तर क्षेत्र के महामंत्री देशराज शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति एवं राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान के पूर्व वैज्ञानिक व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ घनश्याम शर्मा इस कार्यक्रम के अध्यक्ष रहेे। मां सरस्वती, ॐ तथा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई । विद्यालय की एनसीसी थल सेना एवं वायु सेना के कैडेट ने घोष की धुन पर शानदार परेड प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य नारायण सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराने के बाद पिछले एक वर्ष की विद्यालय की प्रगति एवं उपलब्धियों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। नारायण सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय वार्षिक समारोह में आज पहले दिन केवल छात्रावासी विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। अगले दिन सोमवार 28 अक्टूबर को केवल दिवसीय छात्र इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। दोनों दिनों में कुल 1100 विद्यार्थियों की मंचीय प्रस्तुतियां होंगी। पहले दिन आवासीय छात्रों ने एक के बाद एक शानदार शारीरिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। जहां एक ओर शारीरिक कार्यक्रमों में छात्रों ने डंबल, लेजियम, योगासन, मलखम्ब, स्तूप निर्माण में अपनी क्षमता का लोहा मनवाया वहीं सांस्कृतिक कार्यकर्मों में गणेश वंदना, त्रिशक्ति पराक्रम, पंचतत्व, समूह गान, पर्वसंगम एवं भांगड़ा के अद्भुत प्रस्तुतिकरण द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विविधता में एकता की थीम को दर्शाते पर्वसंगम नृत्य नाटिका एवं प्रकृति के पांच तत्वों पृथ्वी, जल, अग्नि,वायु और आकाश को दर्शाते पंचतत्व कोरियोग्राफी ने दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत समूहगान ने कार्यक्रम को और समृद्ध कर दिया। कार्यक्रम की विशेषता यह भी रही कि तीनों भाषाओं अंग्रेजी, हिन्दी व संस्कृत में कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने कही कि विद्यालय के वार्षिक उत्सव में आना एक पूर्व छात्र के लिए गर्व का विषय है। उन्होनें अभिभावकों से निवेदन किया कि आज के समय की व्यस्त जीवनशैली में से समय निकाल कर अपने बच्चों कोे कुछ वक्त अवश्य दें। यहां बुलाने पर प्रधानाचार्य व प्रबन्ध समिति का आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि देवव्रत कपिल ने विद्यालय एवं छात्रावास में रहने के अनुभव सांझा करते हुए बताया कि कभी भी घर से दूर रहने का आभास नहीं हुआ। हमेशा लगता था एक बड़े घर में आ गए हैं, अपनापन और बेहतरीन मार्गदर्शन शिक्षकों से प्राप्त हुआ। देवव्रत कपिल ने अभिभावकों को कहा कि गीता निकेतन आवासीय विद्यालय व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला है, अपने बच्चों को निश्चिंत होकर छात्रावास में अध्ययन हेतु भेजें यहां से बच्चा शिक्षा और संस्कार दोनों साथ लेकर आगे बढ़ेगा। मुख्य वक्ता के रुप में बोलते हुए विद्याभारती उत्तर क्षेत्र के महामंत्री देशराज शर्मा ने कहा कि भारतीय जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा का केंद्र स्थापित करने के उद्देश्य से 21 जनवरी 1973 को इस विद्यालय की स्थापना हुई। यह विद्यालय विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा देशभर में संचालित अनेक विद्यालयों में से एक है जहां छात्र भैया बहन श्रेष्ठ वैश्विक ज्ञान प्राप्त करने के साथ साथ संस्कार, देशभक्ति, समर्पण, सेवा एवं त्याग की भावना सीखते हैं। उन्होनें कहा कि इस विद्यालय के पूर्व छात्र देश और दुनिया के विभन्न कार्यक्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य करते हुए विकसित भारत व श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के प्रयास में लगे है। कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ॰ घनश्याम शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज यहां जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है। अपने शिक्षक इदं राष्ट्राय, इदं न मम के भाव से अपनी भूमिका निभा रहे हैं। विद्यालय के इस वार्षिक समारोह में विद्या भारती के अधिकारियों सहित प्रांत एवं नगर के विद्यालयों के प्रबंधन समितियांे के सदस्यगण, विद्यालय के पूर्व आचार्य, पूर्व छात्र एवं बड़ी संख्या में अभिभावकों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन एवं वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।