Friday, November 22, 2024
Home Kurukshetra News हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों को दिया आश्वासन-डीएपी और यूरिया की कोई कमी नहीं, किसान धान अवशेष न जलाए

हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों को दिया आश्वासन-डीएपी और यूरिया की कोई कमी नहीं, किसान धान अवशेष न जलाए

by Newz Dex
0 comment

एनडी हिन्दुस्तान

यमुनानगर । रादौर विधानसभा क्षेत्र के गांव रादौरी, बापौली, बरसान, नागल, दामला, रेतगढ़, गोलनी, झीवरहेड़ी तथा ईशरपुर में धन्यवाद कार्यक्रम के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश का विकास तथा मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा बिना भेदभाव के प्रदेश में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों को भरोसा दिलाया कि राज्य में डीएपी और यूरिया की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार उनकी आवश्यकता के अनुसार डीएपी और यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि डीएपी की आपूर्ति को लेकर पहले ही कदम उठाए जा चुके हैं, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कमी न हो। उन्होंने रादौरी गांव में बारात घर के  निर्माण, बीसी चौपाल की मरम्मत, गांव के सभी रास्तों को पक्का करने के अतिरिक्त अन्य सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया।
मंत्री राणा ने किसानों से धान के अवशेष न जलाने की अपील की और इसे उर्वरक के रूप में उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने से न केवल मिट्टी की उर्वरता को नुकसान पहुंचता है, बल्कि पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि कृषि देश की अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी ताकत है और किसानों को इसमें सकारात्मक योगदान देना चाहिए।
बापौली गांव के दौरे के दौरान मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि गांव में विकास कार्यों के लिए 14 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सब्सिडी पर एक ट्रैक्टर और सुपर सीडर भी प्रदान किया जाएगा, जिससे किसानों को फसल अवशेष जलाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। उन्होंने हैफेड अधिकारियों से बातचीत कर कीटनाशक छिडक़ाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए, ताकि फसलें कीटों से सुरक्षित रहें और किसानों को लाभ मिल सके।

मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि सरकार किसानों की भलाई के लिए हमेशा तैयार है और विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। सभी मांगों को स्वीकार कर लिया और सरकार किसानों के हित में समर्पित होकर काम करेगी। गांव बरसान में पैलेस बनवाने, अम्बेडकर भवन पर शैड का निर्माण, जोहड़ के सौंदर्यीकरण, एससी व बीसी चौपाल की मरम्मत, खेल स्टेडियम के सामुदायिक केन्द्र तक ब्लॉक टाईलों को लगाने आदि सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। गांव नागल में बरात घर का निर्माण, बस स्टैंड पर शैलटर, जोहड़ की सफाई व सौंदर्यीकरण तथा गांव के सभी रास्तों को पक्का करने की मांग को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी और उनके सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे पराली न जलाकर उनको खेत में ही दबा दें। इससे खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ती है। उन्होंने कहा कि हम 5 सालों में कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ेगे।
इस अवसर पर जिला परिषद के वाईस चेयरमैन अग्नी विजय सिंह, रादौर ब्लॉक समिति के चेयरमैन विपिन काम्बोज, हैप्पी खेड़ी, हरपाल मारूपुर, रादौरी गांव के सरपंच उधम सिंह, बापौली के सरपंच रोहित शर्मा, सतीश ठसका, बरसान के सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप, अजय चौहान, आदेश राणा, मास्टर सतपाल काम्बोज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00