विधायक जगमोहन आनंद ने बाल भवन में आयोजित मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में की शिरकत
एनडी हिन्दुस्तान
करनाल । करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने बुधवार को करनाल के बाल भवन में चल रही मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखा। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों के लिए अति आवश्यक है। इससे बच्चों में रचनात्मकता का विकास होता है।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी के महत्व को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई हैं। बच्चों को बचपन में जो कलात्मकता सिखाई जाती है, वह उनके जीवन में हमेशा एक विशेष भूमिका निभाती है। इस प्रतियोगिता का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया, ताकि बच्चों को उनके कौशल और प्रतिभा को निखारने का अवसर मिले।
विधायक जगमोहन आनंद ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि करनाल का बाल भवन बेहतर तरीके से कार्य कर रहा है। बच्चों के बौद्धिक व रचनात्मक विकास के लिए अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन करता है। उन्होंने जिला उपायुक्त उत्तम सिंह व करनाल बाल भवन की टीम को बेहतर कार्यों के लिए बधाई दी।
इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती, कार्यक्रम अधिकारी सुमन शर्मा, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र नोटना, पूर्व पार्षद विकास शिव तंवर व अन्य मौजूद रहे।