नशा छोड़ो जीवन से नाता जोड़ो- डॉ. अशोक
एनडी हिन्दुस्तान
अंबाला। नशा मुक्त हरियाणा अभियान के अंतर्गत अंबाला छावनी में निरंतर नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ब्यूरो प्रमुख पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के नेतृत्व में ये कार्यक्रम निरंतर किए जा रहे हैं। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन की भांति साइकिल पर सवार होकर अंबाला छावनी पहुंचे हुए थे। उन्होंने अंबाला छावनी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 78 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि ब्यूरो और पुलिस द्वारा नशा मुक्त हरियाणा अभियान के अंतर्गत प्रथम कार्य अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना है। इस कड़ी में 2023 में ब्यूरो और पुलिस द्वारा हरियाणा में 3823 अभियोग अंकित कर 5460 नशा तस्करों के सलाखों के पीछे भेजा गया है। इस वर्ष भी 3 नवंबर तक 2831 अभियोग अंकित कर 4178 नशा तस्करी में लिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चूका है। नशा मुक्त अभियान में दूसरा कार्य जागरूकता का भी किया जा रहा है ताकि अज्ञानता, लोभ और किसी अन्य प्रलोभन के कोई व्यक्ति इस दलदल में न फंसे। इसीलिए ब्यूरो द्वारा प्रतिदिन युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाता है कि नशा एक बुराई है। नशा छोड़ जीवन से नाता जोड़। डॉ. वर्मा ने कहा कि यदि नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा। कार्यक्रम में डॉ. वर्मा ने कविताओं और गायन से भी नशे पर प्रहार किया