न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,11 जनवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के गैर शिक्षित (अनुसूचित जाति) कर्मचारियों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य सूरजभान कटारिया से मुलाकात करके अनुसूचित जाति के गैर शिक्षित कर्मियों के द्वितीय एवं चतुर्थ श्रेणी की आरक्षण संबंधित विषय पर से रही देरी के चलते कार्यवाही हेतु मांग पत्र दिया। पूर्व कर्मचारी नेता रामलाल सहित दर्जनों कर्मियों से मुलाकात के बाद सूरजभान कटारिया ने कहा कि 2015 से न्यायिक प्रक्रिया में उलझा पदोन्नति का यह मामला कई माह पूर्व स्पष्ट हो चुका है इसे बिना देरी से लागू किया जाना चाहिए। राज्य सरकार ने भी इस विषय पर विश्वविद्यालय को नियमानुसार कार्यवाही हेतु 23 नवंबर 2020 को पत्र लिखा है। कटारिया ने कहा है कि इस मामले में हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति को भी अवगत कराएंगे। उन्होंने स्पष्टतौर पर कहा कि अनुसूचित जाति के हकों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।