लगभग 7000 दर्शकों ने किया व्यापार एवं पुस्तक मेले का अवलोकन
व्यापार एवं पुस्तक मेला-2024: शिक्षा और व्यवसाय का अद्भुत संगम
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र। गीता निकेतन आवासीय विद्यालय, कुरुक्षेत्र के खेल मैदान में दो दिवसीय व्यापार एवं पुस्तक मेला 2024 बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मेले के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति वैद्य करतार सिंह धीमान तथा विशिष्ट अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र एवं समाजसेवी डॉ वीरेंद्र सिंह चैहान, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर संजीव शर्मा, सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड कर उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच रहे । इस दो दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के मन में उद्यमिता,रचनात्मकता एवं साहित्यिक अभिरुचि बढ़ाना एवं व्यावहारिक जीवन में व्यापार और विपणन परिदृश्य में कक्षा ज्ञान को लागू करने हेतु मंच प्रदान करना रहा। कार्यक्रम कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के वाणिज्य संकाय के छात्रों द्वारा क्रियान्वित किया गया। मुख्य अतिथि वैद्य करतार सिंह ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें शैक्षणिक वृद्धि के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान एवं व्यक्तित्व विकास के लिए इस प्रकार के आयोजनों में प्रतिभागिता हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र चैहान ने अपने अनुभव सांझा करते हुए छात्रों को सामाजिक जिम्मेदारी के महत्त्व से अवगत कराया। विद्यालय के प्राचार्य श्री नारायण सिंह जी ने अतिथि महानुभावों का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि व्यापार और पुस्तक मेला हमारे छात्रों में नेतृत्व भावना, वित्तीय साक्षरता और स्वाध्याय जैसे आवश्यक जीवन कौशल को विकसित करने में सहायक होगा।
मेले में छात्रों द्वारा लगाए गए स्टालों पर दूसरे दिन भी नगर तथा आसपास के कस्बों एवं गांवों के विद्यालयों से सैकड़ों की संख्या में छात्र, अभिभावक एवं शिक्षकों के अलावा गणमान्य व्यक्तियों ने भ्रमण किया और अनेक वस्तुओं व पुस्तकों की खरीददारी भी की। खाद्य एवं पेय पदार्थों के अलावा आभूषण, सजावट, वस्त्र, खेल और मनोरंजन यहाँ तक कि स्कूटर, कार और ट्रैक्टर जैसे वाहनों की विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की गई। छात्रों ने व्यावसायिक विचारों से लेकर बैनर प्रिंटिंग, मार्केटिंग और वित्तीय प्रबंधन तक, कार्यक्रम के हर पहलू को सहेजकर अपने व्यावसायिक कौशल का प्रदर्शन किया। पुस्तक मेले में लगभग 14 स्टॉलों पर विविध विषयों का प्रतिनिधित्व करने वाली हजारों शीर्षकों की पुस्तकों की एक श्रृंखला भी आकर्षण का केंद्र रही। आगंतुकों ने गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम शर्मा ने शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मचारी बंधुओं को इस मेले के सफल आयोजन की बधाई दी । यह दो दिवसीय व्यापार एवं पुस्तक मेला छात्रों के लिए ज्ञान एवं अनुभव का अनूठा अवसर था।