विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेले का आयोजन
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र। स्कूलों में वोकेशनल कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश भर में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से कुरुक्षेत्र में भी 13 नवम्बर को रोजगार मेला लगेगा। जिसमें जिला भर से 150 विद्यार्थी भाग लेंगे। आयोजकों के अनुसार राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 13 में यह रोजगार मेला लगेगा। एन.एस.क्यू.एफ. स्कीम के अंतर्गत 12वीं पास कर चुके और 9वीं से 12वीं तक विभिन्न स्किल्स में निपुण एवं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विद्यार्थी रोजगार मेला में शामिल होंगे। 20 से अधिक कंपनियां विद्यार्थियों साक्षात्कार कर चयन करेंगी। जिला परियोजना संयोजक संतोष शर्मा, सहायक परियोजना संयोजक क्रांति चावला, अलका मेहता, रीना शर्मा इत्यादि इस कार्यक्रम में सहयोग करेंगी। उन्होंने बताया कि राजकीय स्कूलों में वोकेशनल कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसी माह में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के हॉल में 14 नवम्बर को आयोजित किए जाने की उम्मीद है। रोजगार मेले को लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जिला परियोजना समन्वयक को पत्र लिख जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत वोकेशनल कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार के स्किल शामिल हैं। रोजगार मेले में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के साथ उनको स्किल में दक्ष करने वाले वोकेशनल अध्यापक भी हिस्सा लेंगे। इसको लेकर कमेटी भी काम करेगी। एन.एस.क्यू.एफ. के तहत कराए जा रहे कोर्स के साथ-साथ विद्यार्थी कौशल में भी दक्षता हासिल कर सकें, इसी उद्देश्य से राजकीय विद्यालयों में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की और से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को स्किल कोर्स कराए जा रहे हैं।