सुरक्षित वाहन पॉलिसी की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी
आयोग के सदस्यों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की
स्लम एरिया तथा ईंट भट्टा पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।
शिक्षा के महत्व, पॉक्सो एक्ट, बाल श्रम विषयों सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
एनडी हिन्दुस्तान
रेवाड़ी। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सुरक्षित वाहन पॉलिसी को सख्ती से लागू करने पर विशेष जोर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को आयोग के सदस्य गणेश कुमार और सुमन राणा ने रेवाड़ी जिले में सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। मंगलवार से स्कूल बसों का निरीक्षण आरंभ किया जाएगा। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य गणेश कुमार और सुमन राणा ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को पूरी तरह से लागू करवाने का प्रयास निरंतर जारी है। इसी उद्देश्य से पुलिस, आरटीए, बाल संरक्षण, शिक्षा आदि विभागों की टीम बनाकर जिला में स्कूल बसों की जांच की जाएगी, जिसमें प्राथमिक उपचार किट, अग्निशामक यंत्र, सीसीटीवी कैमरा, महिला सहायक की नियुक्ति, जीपीएस, सीट बेल्ट और अन्य सुरक्षा मापदंडों का निरीक्षण होगा। आयोग की टीम कुल चार दिन तक ज़िला में रहेगी। पहले दिन टीम के सदस्यों ने स्लम एरिया तथा ईंट भट्टा पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए और शिक्षा के महत्व, पॉक्सो एक्ट, बाल श्रम जैसे विषयों सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर डीपीओ शालू यादव, डीसीपीओ दीपिका यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।