एचएसजीएमसी प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, कनिष्ठ उपप्रधान बीबी रविंदर कौर व प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना ने किया जत्था रवाना
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा धार्मिक यात्रा के लिए एक जत्था पाकिस्तान रवाना किया। धर्मनगरी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी से हरियाणा कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, कनिष्ठ उपप्रधान बीबी रविंदर कौर अजराना, प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना व मैंबर स्वर्ण सिंह ने जत्थे को गुरु चरणों में अरदास के बाद यहां से भेजा। प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व यह जत्था पाकिस्तान में धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए भेजा गया है। जत्थे में 153 श्रद्धालु शामिल हैं। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के जत्थे को पाकिस्तान में सुशोभित गुरुद्वारा साहिबान के दर्शन हेतु वीजा देने पर प्रधान जत्थेदार असंध ने भारत सरकार व पाकिस्ता दूतावास का आभार जतायाा है। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर किए जा रहे समागमों की जानकारी देते हुए जत्थेदार असंध ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा सबसे बड़ा समागम गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली व दसवीं कपाल मोचन बिलासपुर में करवाया जा रहा है। एक मेले के रूप में समागम को मनाया जा रहा है, जहां पंजाब व हरियाणा के साथ-साथ अन्य राज्यों से हजारों की गिनती में संगत पहुंच रही है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली और गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में भी समागम करवाया जा रहा है। आज बुधवार को गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ किया गया है, जबकि १४ नवंबर को यहां से महान नगर कीर्तन सजाया जाएगा। इसके उपरांत 15 नवंबर को ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में कीर्तन दरबार सजाया जाएगा।
कनिष्ठ उपप्रधान बीबी रविंदर कौर अजराना ने श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा कमेटी द्वारा जितने वीजे अपलाई किए गए थे, उनमें से करीब 80 प्रतिशत वीजे आए हैं। उन्होंने भारत सरकार और पाकिस्तान दूतावास का आभार जताते हुए आशा जताई कि भविष्य में हरियाणा कमेटी द्वारा पाकिस्तान धार्मिक यात्रा पर भेजे जाने वाली संगत की गिनती में बढ़ोत्तरी होगी। ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में 15 नवंबर को करवाए जाने वाले कीर्तन दरबार में भाई तरसेम सिंह का ढाडी जत्था, भाई सुखजीत सिंह हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहिब, भाई मलिंदर सिंह हजूरी रागी, भाई बेअंत सिंह हैड ग्रंथी गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी, भाई हरकरण सिंह ग्रंथी, भाई जगसीर सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी, भाई सूबा सिंह हजूरी रागी, कथावाचक भाई गुरदास सिंह संगत को गुरबाणी व सिख इतिहास से जोड़ेंगें। इसके साथ ही 15 नवंबर को ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही सातवीं में अमृत संचार करवाया जाएगा, जिसमें प्राणी अमृतपान कर गुरसिख सजेंगें।
प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना ने बताया कि गुरुद्वारा सच्चा सौदा साहिब, गुरुद्वारा दरबार साहिब श्री करतारपुर साहिब, गुरुद्वारा रोडी साहिब लाहौर, गुरुद्वारा डेहरा साहिब के दर्शन करेगी। यह जत्था वाघा बार्डर के जरिए 14 नवंबर को पाकिस्तान में सुशोभित श्री ननकाना साहिब पहुंचे और धार्मिक यात्रा के उपरांत 23 नवंबर को वापिस भारत लौटेगा। इस मौके पर चीफ सैकेटरी जसविंदर सिंह दीनपुर, सचिव धर्म प्रचार सरबजीत सिंह जम्मू, एडिशनल सैकेटरी राजपाल सिंह दुनियामाजरा, सतपाल सिंह ढाचर, उप सचिव रूपिंदर सिंह, पीए बलजीत सिंह, मैनेजर हरमीत सिंह, यात्रा विभाग के प्रभारी वजिंदर सिंह, आईटी विंग प्रभारी हरकीरत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।