रघुनाथ मंदिर में तुलसी विवाह समारोह का आयोजन
एनडी हिन्दुस्तान
करनाल। शहर के रघुनाथ मंदिर में तुलसी विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर तुलसी-शालिग्राम विवाह की परंपरा निभाई गई। प्रमुख मार्गों से धूमधाम से भगवान शालिग्राम की बारात निकाली गई। इस दौरान उद्घोषों से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्री रघुनाथ मंदिर पर भगवान शालिग्राम और तुलसी के विवाह को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसको लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा गया। संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में मंदिर से शालिग्राम की बारात निकाली गई। बारात श्री रघुनाथ मंदिर से चलकर श्री रघुनाथ मंदिर सभा सदर बाजार करनाल में पहुंची। इस दौरान भजन कीर्तन करते हुए और बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष गीतों पर झूमते नजर आए। तुलसी विवाह को लेकर पहले से ही तैयारियां चल रही थी। बारात पहुंचने पर स्वागत सत्कार किया गया। मां तुलसी को दुल्हन के रूप में सजाया गया। भगवान विष्णु स्वरुप शालिग्राम का विवाह तुलसी से कराया गया। मंगलगीत गाए गए। भोजन, प्रसाद का वितरण किया गया। प्रभु श्री हरि विष्णु और मां तुलसी के जयकारे गूंजे। इससे वातावरण भक्तिमय हो गया। भगवान शालीग्राम की ओर से सोनिया व मुकेश ढींगड़ा व तुलसी की ओर से निशा व संजय सलूजा ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर कृष्ण लाल तनेजा, बलदेव खेतरपाल, विनोद खेतरपाल, सत्यपाल खेतरपाल, रमेश मिड्डा, केसी लाल अरोड़ा, विनित भाटिया व दिनेश छाबड़ा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।