विद्यार्थियों ने हरियाणवी गीतों पर दी मनमोहक प्रस्तुति
एनडी हिन्दुस्तान
रेवाड़ी। जिला युवा महोत्सव 2024 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि एवं इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर के वाइस चांसलर प्रोफेसर जेपी यादव ने विजेताओं को सर्टिफिकेट्स व चेक देकर सम्मानित किया। माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और युवा अधिकारिता व उद्यमिता विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस युवा महोत्सव के समापन अवसर पर अपने संबोधन में प्रोफेसर जेपी यादव ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। जब हमारा युवा सशक्त होगा तभी हमारा देश आर्थिक रूप से सशक्त होकर विकसित भारत बनेगा। युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार निरंतर युवाओं के लिए कार्यक्रम करवा रही हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। समारोह में छात्र-छात्राओं ने हरियाणवी गीतों पर एकल नृत्य के साथ, समूह गायन ,भाषण प्रतियोगिता, समूह नृत्य, एकल गायन,फोटोग्राफी, कहानी लेख प्रतियोगिता पेंटिंग,साइंस मेला में हिस्सा लिया। विकसित युवा – विकसित भारत के तहत आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव के लिए 11 विधाएं रखी गई थी जिसमें पंच प्रण विषय पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। दो दिवसीय युवा उत्सव के दौरान कुशल मंच संचालन कंप्यूटर प्रवक्ता सुधीर यादव ने किया। आईटीआई प्रधानाचार्य सुनील यादव, नेहरू युवा केंद्र से मोनिका नांदल ने सभी का धन्यवाद किया और छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मीरपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुशांत, करण, आईं टी आई के अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता अजय,विनय, स्वयंसेवक सुजाता, मोहनीश,सोनिया,परवीन, यतिन आदि मौजूद रहे।