ऐसे बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडक़र जीवन में आगे बढऩे के लिए करें प्रेरित
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । बाल श्रम कानूनी अपराध है तथा जिले को बाल श्रम मुक्त करने के दृष्टिïगत हमें मिलकर कार्य करना है और ऐसे बाल श्रमिकों को समाज की मुख्य धारा में जोडऩा है, जो भी बाल श्रम नियमों की उल्लंघना करता पाया गया उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही भी अमल में लानी है।
उपायुक्त नेहा सिंह बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में बाल एवं श्रम किशोर (निषेध एवं संशोधन अधिनियम 2016) के तहत मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उपायुक्त ने मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रम विभाग व बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल श्रमिकों के लिए जो गतिविधियां एवं कार्य किए जा रहे हैं उसकी समीक्षा करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर ऐसे बच्चों की संख्या होती है, जैसे स्लम बस्ती या अन्य क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाकर बाल श्रम को रोकने बारे जागरुक करने का काम करें। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग द्वारा हैल्पलाईन नम्बर 1097 भी जारी किया हुआ है इस पर कोई भी व्यक्ति जहां पर भी 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से बाल श्रम करवा रहा हो, इसकी शिकायत इस हैल्पलाईन नम्बर पर कर सकता है। उन्होंने बैठक के दौरान यह भी कहा कि बाल श्रम की गतिविधि में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ 20 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक की राशि का जुर्माना व 6 महीने की सजा का प्रावधान भी है।
उपायुक्त नेहा सिंह ने बैठक के तहत एजेंडे में रखे बिंदुओं पर भी विस्तार से समीक्षा की और कहा कि जहां पर भी बाल श्रम से सम्बंधित केस बनता है उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही भी अमल में लाई जाए। उन्होंने स्पष्टï किया कि जिले को बाल श्रम मुक्त करना है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी बच्चों से बाल श्रम करवाते हैं, वे नियमों की उल्लंघना न करें। यदि संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही तुरंत अमल में लाई जाएगी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिए कि वे ऐसे बच्चों का स्कूलों में पंजीकरण करवाएं ताकि ये बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करते हुए आगे बढें़ और समाज की मुख्य धारा का हिस्सा बनें।
सहायक श्रम आयुक्त दलबीर सिंह ने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि बैठक के दौरान जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनकी अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी और जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने की दिशा में बेहतर समन्वय के साथ कार्य किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्टï, डीएसपी अशोक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी इंदु शर्मा, श्रम विभाग से इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, इंस्पेक्टर पवन कुमार, एमडीडी आफ इंडिया संस्था से राम लाल के साथ-साथ अन्य सम्बंधित सदस्यगण व सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।