रागनी,नृत्य,बीन,जंगम सब होंगे एक मंच पर
कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक गजेंद्र फौगाट ने दी जानकारी
एनडी हिंदुस्तान
रोहतक । रोहतक के वैश्य कॉलेज सभागार में 25 नवम्बर को हरियाणा कला परिषद, उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र व वैश्य कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में हरियाणवी उत्सव का आयोजन होगा ।इस मौके पे लोक विरासत , विलुप्त होती लोक कलाओं का उत्सव मनाया जाएगा।
जानकारी देते हुए हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल के अत्तिरिक्त निदेशक और मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेंद्र फोगाट ने बताया कि उत्सव का आयोजन वैश्य कोलेज के ऑडिटोरियम में 25 नवंबर सुबह 11 बजे किया जाएगा । इस कार्यक्रम का उद्देश्य विलुप्त होती हरियाणा की लोक कला को जीवंत करना है। कार्यक्रम में युवाओं को उनकी प्रतिभा निखारने के अवसर प्रदान किये जायेंगे ।
उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम में नगाड़ा सुभाष नगाड़ा, लोक गायन साहिब सिंह , फाग कामिल ,रागनी रवि दत्त , खोड़िया शालिनी, बीन जोगी रामबीर नाथ और जंगम गायन कला का प्रदर्शन सत नारायण के दल द्वारा किया जाएगा ।ऐसी कलाएं जिनको आज सामाजिक सहयोग नही मिल पाता उन्हें जीवंत रखे हुए कलाकारों को आर्थिक सहायता के साथ साथ मंच प्रदान करना भी कला परिषद का प्रयास है ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र, सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार है और इसमें हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल भी सहयोग कर रहा है ।