स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन की अध्यक्षता में स्वच्छता स्वयंसेवकों ने रामपुरा कटा बाग में चलाया स्वच्छता अभियान
एनडी हिन्दुस्तान
करनाल । स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र के निर्देशन में शनिवार को स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं ने हाथों में झाड़ू थाम कर वार्ड 5 की रामपुरा कटाबाग कालोनी के मुख्य मार्गों व गलियों की सफाई की। इस दौरान सडक़ के दोनों किनारों पर उगी झाडिय़ों और खाली प्लाटों में पड़े कचरे की गहनता से सफाई की गई। मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए चूना पाउडर का छिडक़ाव करवाया गया।
इस अवसर पर सुभाष चन्द्र ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम यहां स्वच्छता अभियान के अवसर पर एकत्रित हुए हैं। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो हमें अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रेरित करता है। जब हम सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता के अधिकार की बात करते हैं तो गंदगी को फैलने से रोकना भी हमारा नैतिक कर्तव्य है। यह हमारे स्वास्थ्य, हमारे पर्यावरण और हमारे समाज के विकास के लिए आवश्यक है। लेकिन स्वच्छता केवल हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं है, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी भी है। वाईस चेयरमैन ने कहा कि इस वार्ड में स्वच्छता अभियान इसलिए चलाया गया है ताकि हम अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए काम कर सकें। हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए नियमित रूप से काम करना होगा। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप स्वच्छता के महत्व को समझें और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए काम करें। आइए, हम सभी मिलकर एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण करें।
वहीं भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने लोगों से कूड़ा उचित स्थान पर डालने, पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद करने, कॉलोनी को पर्यावरण की दृष्टि से सुंदर बनाने के लिए पौधारोपण करने और अपने परिवेश को साफ-स्वच्छ रखने की सलाह दी। उन्होंने सभी निवासियों से अपील की कि वे अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें और नगर निगम द्वारा अनुबंधित कूड़ा गाड़ी में ही कूड़ा डालें। रामपुर कटाबाग के निवासियों ने स्वच्छ भारत मिशन और नगर निगम के इस पुनीत कार्य की सराहना की और उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पवन शर्मा, नगर निगम के डीएमसी अशोक कुमार, सफाई निरीक्षक उषा, गुरुदेव, विकास कल्याण, एडवोकेट अशोक कुडलन, पुनीत, राजेश गोयल, राजेश अरोड़ा, पूर्व पार्षद जय भगवान कश्यप, नंदलाल, जय भगवान, प्रधान सतीश कश्यप, अनिल कुमार, रविंद्र कश्यप सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।
स्वच्छता टीम के साथ गांव में सफाई करने पहुंचे स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने जब गली में बहते पानी की बर्बादी को देखा तो उन्होंने वहीं रुक कर घर के मालिक को आवाज लगाकर बाहर बुलाया। उन्होंने पानी के महत्व को समझाते हुए कहा कि आप लोग जिस कीमती पानी को व्यर्थ में बहा रहे हो आने वाले समय में हमें यह पानी बोतलों में खरीदना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि छोटे से काम के लिए हम इतना ज्यादा पानी खराब करते हैं जो गलत है। उन्होंने घर के मालिक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसी तरह पानी की बर्बादी करते रहोगे तो आने वाली पीढिय़ां हमें कभी माफ नहीं करेंगी। इस पर घर के मालिक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में पानी को इस तरह खुला ना चलाने और पानी बचाने का आश्वाशन दिया। मिशन के वाइस चेयरमैन ने लोगों से अपने पशुओं के गोबर और मल मूत्र को नाली में ना बहाने की अपील भी की और कई डेरी वालों को इस बारे में जागरूक किया।