Monday, November 25, 2024
Home haryana सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर कुरुक्षेत्र में आयोजित हुई रन फॉर यूनिटी

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर कुरुक्षेत्र में आयोजित हुई रन फॉर यूनिटी

by Newz Dex
0 comment

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों के साथ दौड़ लगाकर भारत की एकता व अखंडता को और मजबूत करने का दिया संदेश


भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने में सरदार वल्लभभाई पटेल का अहम योगदान – नायब सिंह सैनी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में हरियाणावासी देंगे अहम योगदान- मुख्यमंत्री

एनडी हिंदुस्तान


कुरुक्षेत्र
– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उसके लिए देश के 140 करोड़ लोगों व हरियाणा के लोगों का दायित्व बनता है कि वे सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर संकल्प लेते हुए उनके सपने को साकार करने में आगे बढ़ें। विकसित भारत बनाने में हरियाणा का महान योगदान होगा।
मुख्यमंत्री वीरवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रन फॉर यूनिटी का हिस्सा बने लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर रन फॉर यूनिटी में स्वयं दौड़ लगाते हुए भारत की एकता और अखंडता को और मजबूत करने का संदेश भी दिया। 
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल बहुआयामी सोच वाले व्यक्तित्व के धनी थे और जन-जन के दिलों में बसते हैं। कुरुक्षेत्र की इस पावन धरा से एकता का संदेश आज पूरे विश्व में जाएगा। रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता को और मजबूत करना है। आज पूरे भारत में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्र की एकता की दौड़ में हरियाणावासी भी आगे आकर भारत की एकता और अखंडता को और मजबूत करने का काम करेंगे।

भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने में सरदार वल्लभभाई पटेल का अहम योगदान
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि एकता की माला से हम सब जुड़े हुए हैं। हमारा तन मन अलग है लेकिन हम सब एक साथ मिलकर राष्ट्र को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने में स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का अहम योगदान है। दुनिया के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 रियासतों का बिना किसी भेदभाव व जाति भेद के विलय करवाया है।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल उच्च कोटि के राजनेता और प्रशासनिक व्यक्ति थे। उनके जीवन से हमें जानने को मिलता है कि उनका जीवन सदैव देश के हित और देश के लोगों समस्याओं के समाधान करने के लिए समर्पित रहा, ताकि आने वाली पीढिय़ां खुली हवा में साँस ले सकें। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई, वहीं आजादी के बाद देश को एक सूत्र में पिरोने का अतुलनीय कार्य भी किया।

प्रधानमंत्री ने धारा – 370 व 35-ए को समाप्त करके सरदार वल्लभभाई पटेल के अखंड भारत के सपने को किया साकार
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के पदचिन्हों पर चलते हुए जम्मू – कश्मीर में धारा 370 और 35 ए को हटाकर राष्ट्र को एक करके सरदार पटेल के अखंड भारत के सपने को साकार करने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए गुजरात में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाई है जिसे स्टैचु आफ युनिटी का नाम दिया गया है। यह प्रतिमा युवा पीढ़ी के साथ-साथ सभी के लिए प्रेरणादायक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में अगले एक वर्ष के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश-प्रदेश, शहर, मोहल्ला, गांव को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जो संकल्प लिया है उसे हमें मिलकर पूरा करना हैं। स्वच्छता को बनाए रखने में हम सबको अपनी-अपनी भूमिका निभानी है। यह कार्य केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि सबको मिलकर करना है।
श्री नायब सिंह सैनी ने इस मौके पर उपस्थित सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई और भारत की एकता व अखंडता को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ओलम्पिक व एशियन खेलों में धाक जमाने वाले खिलाड़ी मनोज कुमार, रमिता जिंदल, मानविन्द्र  सिंह, पंकज कुमार व सुरेंद्र कुमार को सम्मानित भी किया। 
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उपस्थित सभी को दीपावली पर्व, भैया दूज, गोवर्धन पूजा, हरियाणा दिवस व अग्रिम त्यौहारों की बधाई देते हुए सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की कामना की। रन फॉर यूनिटी द्रोणाचार्य स्टेडियम से शुरू होकर लघु सचिवालय, पंचनद चौक, जिंदल चौक से वापिस होते हुए द्रोणाचार्य स्टेडियम में सम्पन्न हुई। 
इस मौके पर पूर्व शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा, भाजपा जिला प्रधान सुशील राणा, भाजपा पदाधिकारी जय भगवान शर्मा, पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह, सुभाष कलसाना, घुम्मन सिंह किरमिच,अम्बाला मंडलायुक्त गीता भारती, आईजी अम्बाला रेंज सिबास कविराज, उपायुक्त राजेश जोगपाल, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट, एसडीएम कपिल शर्मा, एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश डा. रमन गुप्ता, निदेशक शहीदी स्मारक डा. कुलदीप सैनी के साथ-साथ भारी संख्या में प्रतिभागी व अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00