न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 8 जनवरी। श्री कृष्णा आयुर्वेदिक महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएएमएस द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की कक्षाएं उनके कमरों में बैच क्रमानुसार लगेगी। इसलिए विद्यार्थियों को कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए अपनी कक्षाएं लगानी होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवेन्द्र खुराना ने बताया कि आगामी आदेशों तक उक्त कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही रोटेशन में लगानी होगी। इस समय सारिणी की जानकारी सभी संबंधित को उपलब्ध करवाई गई है। इस संबंध में सभी विद्यार्थियों को कोविड-19 की हिदायतों का पालन करते हुए कक्षाओं में उपस्थित रहना होगा ताकि उनकी पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया जा सके।
प्राचार्य ने बताया कि यदि कोई भी विद्यार्थी होस्टल में रहना चाहता है तो उसे पहले अपनी कोविड-19 की फिटनैस रिर्पोट लानी होगी। इसके अलावा यदि किसी भी छात्र-छात्रा को कोरोना के लक्षण होने का अंदेशा हो तो वह भी अपने अध्यापक को सूचित करें।