एनडी हिंदुस्तान
रोहतक l हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में शहर के 11 साइकिलिस्ट ने सात गांव से 58 किलोमीटर साइकिल चलाकर नशा ना करने और नहरों के जल को प्रदूषित ना करने का संदेश दिया l
यह साइकिल यात्रा जाट भवन से शुरू होकर गांव बोहर, भालोट, रुड़की, किलोई, पोलगी, जसराना होते हुए बाबा भोला दास कुस्ती अखाड़ा गोरड मे पहुँची l इस साइकिल यात्रा का आयोजन सुनो नहरो की पुकार मिशन व नशे को ना समिति के द्वारा किया गया था l सभी साइकिलिस्ट व पर्यावरण प्रेमियों का अखाड़ा पहुंचने पर संचालक धर्मवीर तोमर व रविंदर तोमर ने फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया l
हरियाणा दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था l जिसमें शहर के साइकिलिस्ट रोहतक बाई साइकलिंग क्लब के साइकिलिस्ट ने भाग लिया l यात्रा सुबह 6.30 बजे रोहतक के जाट भवन से आरम्भ हुई जिसमें मिशन के वरिष्ठ सदस्य राजवीर मलिक, निर्मल पन्नू ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया रैली का पहला पड़ाव गांव रुड़की में रहा जहां पर पूर्व सरपंच शमशेर हुड्डा व गांव के मौजूद लोगों ने फूलमालाओं से साइकिल राइडर व् मिशन के सदस्यों का स्वागत किया l
मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ जसमेंर सिंह ने बताया कि आज की राइड का मुख्य उद्देश्य युवाओं में लगातार बढ़ते नशे को ध्यान में रखते हुए और जल प्रदूषण भी लगातार बढ़ रहा है उसी को ध्यान में रखते हुए की गई है l मिशन का अगला पड़वा गोरड गाँव का अखाडा रहा l
नशे को ना समिति कि प्रधान स्वीटी मलिक ने बताया कि इस अखाड़े ने देश के लिए कई पहलवान दिए है l आज नशा इस कदर बढ़ गया है कि छोटे छोटे बच्चे भी नशे की गरत मे जा रहे है हमारा हरियाणा देशी खाना (दूध,दही व् हरी सब्जी ) के लिए जाना जाता था l हरियाणा ने देश को सबसे ज्यादा खिलाड़ी दिए हैं l अब चिंता का विषय हो गया कि खिलाड़ियों में भी बहुत ज्यादा नशा बढ़ रहा है अतः हम सब का कर्तव्य है अपने आसपास बच्चों को खेलों की तरफ या अन्य काम की तरफ ध्यान लगाए ताकि वह नशे की तरफ ना जा सके l
अखाड़े के संचालक धर्मवीर तोमर ने आश्वासन दिया कि वह न केवल अपने अखाड़े के बच्चों को ही इसके लिए प्रेरित करेंगे बल्कि आसपास के गांव में और वह जहां भी जाएंगे बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे l
साईक्लिस्ट राजप्रकाश धनखड़,सुरेंद्र मलिक, राजेन्द्र गोयल, दीपक छारा, मुकेश नैनकवाल, अजमेर रुड़की, संजय खोखर, स्वीटी मलिक, डॉ सुनीता मलिक, राजेश मलिक, रणबीर मलिक के अलावा डॉ जसमेर् सिंह, रविंद्र मलिक, राजबीर मलिक, निर्मल पन्नु, जोगिंद्र सिंह, सुधीर मलिक, कृष्ण कुमार, अजय हुड्डा, अमित हुड्डा, हितेश जाखड़ आदि उपस्थित रहे l