सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देर शाम किसान नेताओं ने प्रेसवार्ता कर स्पष्ट किया किसानों का रूख
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली,12 जनवरी। किसान नेता राकेश टिकैत ने सुप्रीम कोर्ट ने आज जो फैसला सुनाया है,हम उसका स्वागत करते हैं,मगर किसानों की मांग केंद्र सरकार के तीन किसान कानूनों पर रोक लगाने की नहीं,बल्कि उन्हें रद करने की है। इसलिये इन तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा है किसान आंदोलन जारी रहेगा। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कानूनों पर रोक लगाकर एक कमेटी गठित करने का फैसला सुनाया था। इसके बाद शाम को किसान नेताओं ने प्रेसवार्ता कर इस फैसले का स्वागत करने के सा आगामी कार्रवाई की जानकारी दी।
किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि तीन कृषि कानूनों को रद करना उनकी मुख्य मांग है और जब तक वह पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। किसान नेता राकेश टिकैत ने कमेटी में शामिल सदस्यों की विचारधारा और उनके संपर्कों पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ लोग कारपोरेट घरानों के लिये लंबे समय से काम कर रहे हैं। आज की प्रेसवार्ता में यह भी कहा है कि किसान लोहड़ी के दिन 13 जनवरी को किसान तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाएंगे। इससे पहले किसानों ने जो घोषणा की है कि वे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकलेंगे,वह प्रोग्राम आवश्य होगा। इन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को रद करने से कम उन्हें कुछ मंजूर नहीं है। सुप्रीम कोर्ट अपनी किसी मदद के लिये कमेटी बनाना चाहता है तो बनाई जा सकती है,लेकिन एक दिन पहले ही किसानों ने स्पष्ट कर दिया था कि इस मुद्दे पर उन्हें किसी प्रकार की मध्यस्थता के लिये किसी कमेटी की आवश्यकता नहीं है। किसानों का इस कमेटी से कोई लेना देना नहीं है। जनता की जनता के प्रतिनिधियों से वार्ता चल रही है। हमारी सरकार के प्रतिनिधियों से वार्ता चल रही है और वार्ता का अगला राउंड 15 को है। किसान प्रतिनिधियों के साथ वो बात उस दिन होगी।
केंद्र सरकार ने कोरोना काल के बीच जो तीन कृषि कानून के लागू किये थे,मंगलवार को उन पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।इसी के साथ मामले को सुलझाने के लिए कमेटी का गठन किया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी भारतीय किसान यूनियन प्रदान जितेंद्र सिंह मान,कृषि और आर्थिक मामलों के जानकार अशोक गुलाटी,किसान संगठन महाराष्ट्र के अनिल धनवट और डा. प्रमोद कुमार जोशी शामिल है।