एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के चुनाव हेतु सिख संगत को अपनी वोट बनवानी चाहिए। अपना कर्तव्य समझ कर साबत सूरत सिखों को अपनी वोट बनवाना अति जरुरी है, इसलिए इसे एक जिम्मेदारी समझ कर अवश्य पूरा करें। यह अपील हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना ने की। कुरुक्षेत्र हैड ऑफिस मेंं बातचीत करते हुए अजराना ने कहा कि 22 साल के संघर्ष के बाद हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी अस्तित्व में आई है और आने वाले समय में जब हरियाणा कमेटी के पहले चुनाव होंगे, जो कि राजनीतिक स्तर पर काफी महत्वपूर्ण हैं। इसलिए हमें अपनी जिम्मेदारी समझ कर अपनी वोट बनवानी चाहिए। अजराना ने कहा कि हरियाणा में सिखों की गिनती करीब 20 लाख के आसपास हैं, लेकिन अभी तक वोट केवल 3 लाख सिखों की ही बनी है। इसलिए हम सब को इसे ओर ध्यान देते हुए अपनी-अपनी वोट बनवानी चाहिए। अजराना ने कहा कि जिसे वोट बनवाने में कोई समस्या आ रही है या कोई जानकारी नहीं है, वह संगत अपने-अपने क्षेत्र के हरियाणा कमेटी के अधीन गुरुद्वारा साहिब में संबंधित मैनेजर से संपर्क कर सकता है। कर्मचारियों को इस संदर्भ में संगत की सहायता करने के लिए भी हिदायत दी गई है और वोट बनवाने की प्रक्रिया में संगत को हर संभव मद्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि सहजधारी सिखों की वोट नहीं बन सकती और साबत सूरत सिखों हरियाणा कमेटी के चुनाव में अहम भूमिका निभाने के लिए अपनी वोट जरुर बनवानी चाहिए।
सरबंशदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज जी महाराज की माता गुजर कौर जी की 400 साला जन्म शताबदी के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री लखनौर साहिब पातशाही दसवीं में 22 नवंबर को करवाए जा रहे समागम की जानकारी भी कवलजीत सिंह अजराना ने दी। उन्होंने बताया कि इस गुरमत समागम में श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब के हजूरी रागी भाई अरविंदर सिंह नूर शबद कीर्तन करेंगें, जबकि भाई गुरप्रीत सिंह लांडरा का ढाडी जत्था अपनी रचनाओं से संगत को निहाल करेंगें। इसके साथ ही भाई गुरसेवक सिंह रंगीला गुरुद्वारा दादू साहिब के हजूरी रागी भी संगत के दर्शन करेंगें और धर्म प्रचार के प्रचारक भाई रणजीत सिंह गुरबाणी कथा कर संगत को गुरु इतिहास से जोडेंगेंं। इसके अलावा गुरुद्वारा श्री लखनौर साहिब पातशाही दसवीं के हजूरी रागी भाई अमृत सिंह भी शबद कीर्तन करेंगें।