केडीबी के सीईओ पंकज सेतिया व सदस्य एमके मोदगिल ने पार्टनर राज्य उड़ीसा के मंत्रीगण व अधिकारियों को दिया महोत्सव का निमंत्रण
महोत्सव में शिरकत करने के लिए उत्साहित है उड़ीसा के मंत्री और अधिकारीगण
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज सेतिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 के हर यादगार क्षण महोत्सव के पार्टनर राज्य उड़ीसा के हर नागरिक तक पहुंंचेंगे। इस प्रदेश के नागरिक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के वैश्विक गीता पाठ से भी जुड़ेंगे। इस प्रदेश के मंत्रीगण व अधिकारीगण को प्रदेश सरकार व केडीबी की तरफ से परम्परा अनुसार निमंत्रण दिया गया है। अहम पहलु यह है कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव का उड़ीसा के लोग उत्साह और जोश के साथ इंतजार कर रहे है।
केडीबी के सीईओ पंकज सेतिया ने पार्टनर राज्य उड़ीसा के मेहमानों को निमंत्रण देने के बाद बातचीत कर रहे थे। केडीबी के सीईओ एवं सदस्य एमके मोदगिल ने सोमवार को पार्टनर राज्य उड़ीसा के भाषा साहित्य एवं संस्कृति विभाग के मंत्री सूर्यभांशी सूरज, कला विभाग के संयुक्त निदेशक एवं संयुक्त सचिव, उड़ीसा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आईएएस विष्णुपदासेठी, मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रसन्ना कुमार सारंगी के साथ-साथ अन्य अधिकारियों और उड़ीसा के मुख्य मेहमानों को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 के लिए प्रदेश सरकार व केडीबी की तरफ से निमंत्रण पत्र दिया।
केडीबी के सीईओ ने उड़ीसा पार्टनर राज्य के मेहमानों को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि 28 नवंबर को गीता रन, 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक शिल्प और सरस मेला, 5 दिसंबर को पुरुषोत्तमपुरा बाग में गीता यज्ञ, 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार, 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक कला एवं संस्कृति विभाग तथा एनजैडसीसी पटियाला व केडीबी की तरफ से सुबह के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम, 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक कला एवं संस्कृति विभाग तथा एनजैडसीसी पटियाला व केडीबी की तरफ से सायं के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक विभिन्न समाजसेवी और धार्मिक संस्थाओं की तरफ से प्रदर्शनी लगाई जाएंगी, 5 से 11 दिसंबर तक केडीबी की तरफ से कुरुक्षेत्र और पवित्र ग्रंथ गीता को लेकर प्रदर्शनी, 5 से 11 दिसंबर तक हरियाणा साहित्य और संस्कृति एकादमी की तरफ से गीता पुस्तक मेला, 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक हरियाणा पैविलयन, 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक ज्योतिसर व सन्निहित सरोवर पर श्रीमद् भगवद कथा, 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक केडीबी की तरफ से ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में भजन संध्या व आरती, 8 से 10 दिसंबर तक शिक्षा विभाग की तरफ से गीता श्लोकों उच्चारण, वाद विवाद, रंगोली,मेंहदी सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन सन्निहित सरोवर पर किया जाएगा।