सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी को लम्बित कार्य को जल्द से जल्द निपटान करने के दिए निर्देश
एनडी हिन्दुस्तान
अम्बाला । एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच ने कहा कि राजस्व विभाग से सम्बन्धित जो भी लम्बित कार्य हैं, उसका जल्द से जल्द निपटान करें और एक सप्ताह के अंदर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इन कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही व कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी। एसडीएम सतिन्द्र सिवाच मंगलवार को अपने कार्यालय में राजस्व कार्यों से सम्बन्धित मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दे रहे थे। इससे पहले तहसीलदार अम्बाला छावनी व नायब तहसीलदार अम्बाला छावनी व साहा ने एसडीएम के समक्ष वसूली, इंतकाल, कोर्ट केस, जमाबंदी, शून्य सहिष्णुता की नीति, सरल सर्विस लेवल/ई टिक्टिंग रिपोर्ट, सीएम विंडो/सीपी ग्राम कार्य संबधी विस्तार से रिपोर्ट प्रस्तुत की।
एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने सम्बन्धित को निर्देश दिए कि राजस्व विभाग से सम्बन्धित कार्यों जैसे इंतकाल, कोर्ट केस, जमाबंदी, सीएम विंडो/सीपी ग्राम कार्य के साथ-साथ अन्य यदि कोई कार्य लम्बित हैं उनका निपटान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस दौरान राजस्व कार्यों से सम्बन्धित आबियाना की वसूली
भू-राजस्व व सभी फुटकर देयों की वसूली के विषय पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रिकवरी के केसों में तेजी लाएं। इसके साथ-साथ इंतकाल से सम्बन्धित जो कार्य हैं उनका 15 दिन के अंदर निपटान करते हुए उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी बेहतर समन्वय बनाकर बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए गए हैं उन कार्यों का प्राथमिकता से निपटान करें।
बैठक में तहसीलदार प्रिंयका, नायब तहसीलदार सुनील, फिल्ड कानूनगो रण सिंह, कानूनगो दलबीर सिंह, पटवारी अनिल कुमार के साथ-साथ सम्बन्धित कर्मचारी मौजूद रहे।