नवमीं कक्षा के जितेन मूल्यान ने देश भर में प्राप्त किया प्रथम स्थान
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा राष्ट्रीय गणित मेले का आयोजन 19 नवंबर से 22 नवंबर 2024 ओडिशा के अनुगुल जिला में किया गया। देश भर से विद्यार्थियों ने विभिन्न स्तरों जैसे विद्यालय स्तर, जिला स्तर, क्षेत्रीय स्तर को पार करते हुए इस राष्ट्रीय गणित मेले में अपनी प्रतिभागिता दी। इस प्रतियोगिता में गीता निकेतन के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कक्षा नवमीं से जितेन ने किशोर वर्ग मॉडल द्वारा प्रमेयों व सार्वसमिकाओं को सिद्ध करना(Proving theorems and identities through models) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, कक्षा आठवीं से कृतिका ने बालवर्ग में समबहुभुजों के गुणधर्म पर आधारित मॉडल ( model based on properties of regular polygon) में द्वितीय स्थान, कक्षा ग्यारहवीं से भक्ति ने तरुण वर्ग में गणित की विभिन्न प्रकार की शाखाओं का भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में उपयोग विषय पर पत्र वाचन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोविंद चंद्र महंत एवं सह संगठन मंत्री श्रीराम अरावकर द्वारा नकद राशि तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य नारायण सिंह जी ने सभी विजेता प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं।