न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 12 जनवरी। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कुरुक्षेत्र सेवा केंद्र पर यूथ विंग की ओर से यूथ फार ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट का उद्घाटन ऑनलाइन हुआ। मुख्य वक्ता के तौर पर बीके पीयूष नई दिल्ली मौजूद रहे व फायर एंड सेफ्टी के डायरेक्टर राजेंद्र सैनी बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे। बीके पीयूष ने कहा कि युवाओं को अपने जीवन में राजयोग का अभ्यास करना बहुत जरूरी है। ऐसा अभ्यास करने से शांति व चेहरे पर खुशी आएगी। आज शांति नही है, इसलिए कई प्रकार के मानसिक रोग हो जाते है। राजेंद्र सैनी ने बताया कि क्रोध से टेंशन बढ़ता है। यदि हम खुश रहेंगे, तो जीवन में किसी भी परिस्थिति को आसानी से पार कर सकते है। बीके सरोज दीदी ने कहा कि यदि हमारा युवा ठीक-ठाक खुशहाल है, तो देश खुशहाल है। इस अवसर पर बीके राधा बहन, बीके सुदर्शन बहन, बीके लता, बीके नीरू, बीके मधु मोनिका, प्रो. सुरेश चंद, शिव कुमार, अनिल, कर्ण सिंह, हेमराज व राम अवतार उपस्थित रहे।