एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2024 के शुभारंभ से पूर्व बुधवार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भाग लेते हुए हिंदू शिक्षा समिति एवं विद्या भारती हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में चलने वाले कुरुक्षेत्र के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों, आचार्यों, कर्मचारियों के माध्यम से कुरुक्षेत्र शहर के अलग-अलग स्थानों में स्वच्छता रैली और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत श्रीमद् भगवद्गीता प्राथमिक विद्यालय बालघर के विद्यार्थी रैली के लिए रेलवे रोड से सेक्टर 17 व दुख भंजन कॉलोनी, मोहन नगर गीता विद्या मंदिर के विद्यार्थी सिरसला रोड मार्केट, पिपली रोड, अग्रसेन चौंक व मोहन नगर, गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी सलारपुर रोड से बीआर चौंक, गीता विद्या मंदिर सेक्टर 3 के विद्यार्थी सेक्टर 3 व 4, मेजर नितिन बाली गीता विद्या मंदिर के विद्यार्थी सेक्टर 13 व कैलाश नगर, श्रीमद् भगवद्गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी स्थानेश्वर मंदिर रोड व भद्रकाली मंदिर, गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी न्यू कॉलोनी व सुभाष गली, गीता सह शिक्षा माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी छोटा बाजार व सीकरी चौंक, रिपुसूदन गीता विद्या मंदिर बाबैन के विद्यार्थियों द्वारा मेन बाजार बाबैन तक रैली निकाली गई। विद्या भारती से संबद्ध सभी विद्यालयों द्वारा स्वच्छता अभियान को चलाने का उद्देश्य सभी शहरवासियों को अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जागरूक करना है ताकि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव से पूर्व कुरुक्षेत्र को स्वच्छ बनाया जा सके। विद्यालयों के साथ-साथ समाज की जागरूकता अति आवश्यक है क्योंकि स्वच्छता स्वस्थ जीवन का एक मूलभूत पहलू है। इसमें हमारी व्यक्तिगत स्वच्छता और हमारे आसपास की सफाई दोनों ही शामिल होते हैं । एक साफ सुथरा वातावरण चाहे वह घर हो, कार्यस्थल हो या सार्वजनिक स्थान, सेहत को बढ़ावा देता है और बीमारी के जोखिम को कम करता है। व्यापक स्तर पर, स्वच्छ शहरों और समुदायों को बनाए रखना सामूहिक जिम्मेदारी को भी दर्शाता है। इसके अलावा स्वच्छता, समुदाय की सकारात्मक छवि का समर्थन करती है और सामुदायिक गौरव को बढ़ावा देती है। संक्षेप में साफ सफाई रखने का कार्य खुद की और अपने समाज की भलाई सुनिश्चित करने का एक सरल लेकिन बहुत ही गहरा तरीका है। विद्या भारती हरियाणा द्वारा किया गया यह प्रयास अति सराहनीय है।