बाल विवाह को रोकने के लिए अधिकारियों ने ली सामूहिक शपथ
एनडी हिन्दुस्तान
रेवाड़ी। राष्ट्रीय अभियान “बाल विवाह मुक्त भारत” का बुधवार को शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की सफलता से प्रेरित होकर यह अभियान चलाया गया है जो बालिकाओं के महत्व के प्रति समाज में व्यवहार और दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होगा। उपायुक्त अभिषेक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित सहित सभी अधिकारियों ने सामूहिक रूप से बाल विवाह को रोकने की शपथ ली और जिला में अभियान को लांच किया।
उपायुक्त अभिषेक मीणा में कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान देश को बाल विवाह मुक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा, जो विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए लड़कियों और महिलाओं के बीच शिक्षा, कौशल, उद्यम और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अनिवार्य है। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, सहित अन्य विभागों से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।