एनडी हिन्दुस्तान
चंडीगढ़ । न्यू चंडीगढ़ के जयंती माजरी गांव में आयोजित माता जयंती हिल्स हाफ मैराथन के दूसरे लगातार आयोजन में 800 से अधिक धावकों ने भाग लिया। 24 नवंबर को यह आयोजन चंडीगढ़ डिस्टेंस रनर्स द्वारा समुदाय में शारीरिक गतिविधि और फिटनेस को बढ़ावा देने की उनकी पहल के तहत आयोजित किया गया था।
रेस डायरेक्टर सह संस्थापक सदस्य श्री विश्वजीत कौशिश ने बताया कि यह पूरे क्षेत्र में आयोजित एकमात्र हिल रन इवेंट था, जिसमें 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी की दौड़ शामिल थी, जो शिवालिक पहाड़ियों की पगडंडियों और ऊंचाइयों से होकर गुजरी।
चंडीगढ़ डिस्टेंस रनर्स, जिसके वर्तमान में 250 से अधिक सक्रिय सदस्य धावक हैं, 10 वर्षों से अधिक समय से ट्राइसिटी में इन मैराथन इवेंट्स का आयोजन और आगे भी मदद कर रहा है, ताकि फिटनेस को बढ़ावा दिया जा सके और लोगों में शारीरिक व्यायाम को प्रोत्साहित किया जा सके, खासकर युवाओं पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।