न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 2 अगस्त। अखिल भारतीय सारस्वत ब्रह्मïमण सभा की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में सांसद नायब सिंह सैनी व थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कोरोना वॉरिअर्स को सम्मानित कर सलाम भी किया। रविवार को अखिल भारतीय सारस्वत ब्रह्मïमण सभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से ही भारत काफी हद तक कोरोना वायरस से लड़ाई लडऩे में सफल हो रहा है। जहां पहले भारत को पीपीई किट के लिए दूसरे देशों पर आश्रित रहना पड़ता था वहीं अब न केवल देश के कोरोना वारिअर्स के लिए देश में ही किट बनाई जा रही है बल्कि यहां से बनाकर दूसरे देशों में भी भेजी जा रही हैं। जहां पहले कोरोना वायरस का टेस्ट करने के लिए प्रदेश में महज दो ही लैब थी वहां अब आठ लैब तैयार की गई है। साथ ही उन्होंने कोरोना वॉरिअर्स को सलाम किया और कहा कि मरीजों की जान बचाने के लिए कोरोना वॉरिअर्स जी-जान से काम कर रहे हैं। विधायक सुभाष सुधा ने भी कहा कि कोरोना योद्धाओं ने जिस लगन और निष्ठा के साथ कोरोना वायरस से लडऩे का काम किया है यह वाकई में काबिले तारीफ है। सरकार ने भी कोरोना वॉरिअर्स को सम्मान देने में हर जगह कदम आगे बढ़ाए हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं ने भी कोरोना की लड़ाई में अपना अहम योगदान दिया है। सुधा ने बताया कि अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा के प्रधान महीपाल वशिष्ट ने भी कोरोना रिलीफ फंड में 51 हजार की मदद करके इस महामारी से लडऩे में अहम भूमिका निभाई है। सभा के प्रधान महीपाल वशिष्टï ने भी अपने विचार रखें और इस अवसर पर जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर भी मौजूद रहे। इस दौरान एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. शैलेंद्र ममगाईं शैली, कोविड आइसोलेशन वार्ड में तैनात डा. गौरव चावला, डा. अरविंद चहल, डेंटल सर्जन डा. मनोज शर्मा, पैथोलॉजिस्ट डा. विनोद कुमार, हिरमी में तैनात एएमओ डा. प्रवीण, महामारी रोग विशेषज्ञ डा. बिंदू राय, आइसोलेशन वार्ड में तैनात ध्रुव शर्मा व वैष्णवी ध्यानी शर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एलएनजेपी अस्पताल सुपरवाइजर पवन शर्मा, सुनील, महासचिव अशोक सेरहदा, जिला राजस्व अधिकारी चांदी राम, जिला शिक्षा अधिकारी अरूण आश्री, प्रधान माही पाल शर्मा, कुलदीप शर्मा, विपिन शर्मा, जर्नाधन शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, पंकज शर्मा, सतीश शर्मा, मोदगिल, बलराम शर्मा, गगन, कृष्ण लाल, विरेन्द्र मौजदू रहे।