युवाओं में परोपकार की भावना पैदा करने के लिए विश्वविद्यालय का प्रयास
एनडी हिन्दुस्तान
चंडीगढ़। युवाओं में परोपकार की भावना पैदा करने के प्रयास के तहत जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा ‘जॉय ऑफ गिविंग’ अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य पुराने कपड़े, जूते, किताबें और स्टेशनरी जैसी पुरानी वस्तुओं को इकट्ठा करना है, जिन्हें जरूरतमंद क्षेत्रों और अनाथालयों में दान किया जा सके।इस अभियान को विभिन्न क्लबों से जुड़े संकाय सदस्य तथा स्टूडेंट वालंटियर्स सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं। यह पहल विश्वविद्यालय के मूल मूल्यों की एक सुंदर अभिव्यक्ति है। यह न केवल जरूरतमंदों की मदद करती है, बल्कि हमारे छात्रों के अंतर्मन को भी समृद्ध बनाती है, उन्हें सहानुभूति और सामाजिक जिम्मेदारी का सही सबक सिखाती है।