एनडी हिन्दुस्तान
रोहतक । पीजीआई के नए कुलपति डॉक्टर हरिकिशन अग्रवाल ने कुलपति कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया है। अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद जहां लगभग एक दर्जन गैर शिक्षक कर्मचारियो के तबादला आदेश जारी किए हैं वही डॉक्टर सुखदेव सिंह चंडालिया को तुरंत प्रभाव से प्रोफेसर इंचार्ज आईटी एंड टैली मेडिसिन का कार्य भार सोपा है। वहीं उनके कुलपति का पदभार ग्रहण करने के संबंध में संस्थान के जनसंपर्क कार्यालय द्वारा मीडिया को कोई भी प्रेस विज्ञप्ति जारी न करने पर उन्होंने कड़ा ऐतराज जताया है। कुलपति अग्रवाल का कहना है कि जिस संस्थान की सरकार ने उन्हें कुलपति पद की जिम्मेदारी सोपी है उस संस्थान में कुछ भ्रष्ट लोगों की वजह से गंदी राजनीति कि उन्हें बू आ रही हैं जिसका समय रहते इलाज कर दिया जाएगा।। डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा उनके कुलपति के पद पर कार्य भार संभालने की मीडिया को जानकारी न दिए जाने पर वह इस मामले में कड़ा संज्ञान लेंगे और सोमवार को संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया जाएगा। कुलपति का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉक्टर अग्रवाल ने अधीक्षक पद पर मैडम सुनीता सुशीला अशोक शर्मा सरोज बाला शशि मक्कड़ का अन्य ब्रांच में तबादला किया है। वही स्टेट ब्रांच की मीना भाटिया का तबादला निदेशक ऑफिस जेएसएस के पद पर नरेंद्र कुमार का तबादला निदेशक ऑफिस सहायक प्रवीण कुमार का आरएंडई ब्रांच स्टेनो टाइपिस्ट मनीष का भी इसी ब्रांच में तबादला किया गया है। वहीं स्टेनो टाइपिस्ट गुंजन को भी पीजीआईडीएस में तब्दील किया गया है। उनका कहना है कि कुछ ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को भी तब्दील किया जाएगा जो पिछले कई वर्षों से एक ही सीट पर जमे बैठे हैं। डॉ अग्रवाल का कहना है कि कुलपति का पदभार ग्रहण करने के बाद जल्द ही वह डॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम का गठन कर संस्थान को नई पहचान दिलाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने कुलपति कार्यकाल में संस्थान को उस ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं जो संस्थान के आज तक के कार्यकाल में मिसाल साबित हो। कुलपति का कहना है कि वह संस्थान में भ्रष्टाचार और राजनीति किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे चाहे कोई कितना ही प्रभावशाली और उच्च पद पर क्यों ना बैठा हो।