“विधान से समाधान” जागरूकता शिविर आयोजित
एनडी हिन्दुस्तान
रेवाड़ी। शनिवार को बावल के नगर पालिका भवन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में “विधान से समाधान” जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उप मंडल विधिक सेवा समिति के चेयरमैन एवं उप मंडल न्यायिक़ अधिकारी बावल ने शिरकत की तथा उनके साथ पेनल एडवोकेट सीमा यादव व नीतेश अग्रवाल भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। उप मंडल न्यायिक़ अधिकारी श्री आलोक आनंद ने बताया कि उपरोक्त जागरूकता शिविर में घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, महिलों पर हिंसा, ऐसिड अटैक, बलात्कार, दहेज हत्या, मानव तस्करी सहित अनेक विषयों के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि कानून में महिलाओं को अनेक प्रकार के कानूनी अधिकार दिए हुए है परंतु घरेलू कार्य में व्यस्त होने के चलते तथा कानूनों की जानकारी के अभाव में उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है, जिस कारण से वे अपने कानूनी अधिकारों से वंचित रह जाती है। उन्होने बताया कि इस प्रकार के शिविरों से समाज में जागरूकता फैलती है। उन्होने बताया कि जो महिलाएं या पुरूष इस प्रकार के शिविरों से सीख कर जाता है, वह इन्हें आगे घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होने बताया कि यह जागरूकता अभियान ब्लॉक लेवल पर चलाया जा रहा है, जिसके तहत रेवाड़ी जिले का यह दूसरा कार्यक्रम था। इसी कड़ी में आगे भी अनेक जागरूकता शिविर लगाए जाऐंगे। उन्होने आमजन से अपील की है कि वे इस प्रकार के शिविर में बढ-चढ कर भाग ले।