सीईओ केडीबी पंकज सेतिया ने ब्रह्मसरोवर के बाहर से हटवाया अतिक्रमण
आदेशों की अवहेलना की तो किया जाएगा नियमानुसार चालान
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सीईओ एवं डीएमसी पंकज सेतिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान ब्रह्मसरोवर के चारों तरफ व आस-पास के क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस परिसर के आस-पास अतिक्रमण करने वालों को प्रशासन के आदेशों के बारे में अवगत करवाया जा चुका है। अगर कोई आदेशों की अवहेलना करेगा तो उस पर जुर्माना भी किया जाएगा।
सीईओ केडीबी पंकज सेतिया ने रविवार को सुबह से लेकर शाम तक ब्रह्मसरोवर के चारों तरफ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इससे पहले सीईओ केडीबी पंकज सेतिया ने ब्रह्मसरोवर कार्यालय के सामने से लेकर अर्जुन चौंक तक और अर्जुन चौंक से मल्टी आर्ट कलचर सेंटर के चौक तक अतिक्रमण हटाने का काम किया। इस दौरान दुकानदारों को हिदायत दी गई कि सामान को दुकानों के अंदर ही रखें और अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी कि ब्रह्मसरोवर के आस-पास भविष्य में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि केडीबी और नगर परिषद की तरफ से निरंतर ब्रह्मसरोवर के आस पास और पूरे शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखा जाएगा। इस महोत्सव में पर्यटकों को कोई दिक्कत ना आए इसके लिए व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय नागरिकों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।