केंद्रीय केबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव में शिल्प और सरस मेले का किया अवलोकन
पर्यटकों, कलाकारों और शिल्पकारों से मन की बात की साझा
गीता स्थली ज्योतिसर के निमार्णाधीन प्रोजेक्ट का किया अवलोकन
लोकल तीर्थ यात्रा सर्किट बनाने की योजना तैयार करे अधिकारी
महोत्सव में सीएसआर के तहत दिया जाए अधिक से अधिक सहयोग
महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों का होगा 5 से 11 दिसंबर तक आयोजन
केंद्रीय मंत्री ने ली अधिकारियों और केडीबी सदस्यों की बैठक
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2024 के मंच पर कलाकारों, पर्यटकों, शिल्पकारों के चेहरे पर रौनक और महोत्सव के लगातार बढ़ते स्वरुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार होता देखकर केंद्रीय ऊर्जा, आवासीय, शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल गद्-गद् हो गए। इस महोत्सव में ब्रहमसरोवर के तटों पर अलग-अलग प्रदेश की संस्कृति की छटा बिखेरने वाले लोक कलाकारों, पर्यटकों का रुझान आकर्षित कर रहे शिल्पी और महोत्सव को चार चांद लगाने वाले पर्यटकों से केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अपने मन की बात को न केवल किया साझा किया अपितु लोक कलाकारों के वाद्य यंत्रों की धुन पर गुनगुना भी उठे। अहम पहलू यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की ही अहम भूमिका है। इस महोत्सव को वर्ष 2016 से अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर मनाने का सारा श्रेय केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को ही जाता है।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल रविवार को अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव 2024 की व्यवस्थाओं और सरकार के विजन के अनुसार महोत्सव को आगे बढ़ता हुआ देखने के लिए ब्रहमसरोवर केडीबी कार्यालय पहुंचे। यहां पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का एडीसी सोनू भट्टï, सीईओ केडीबी पंकज सेतिया, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, 48 कोस तीर्थ निगरानी कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा, केडीबी सदस्य विजय नरुला, डा. ऋषिपाल मथाना, अशोक रोशा, कैप्टन परमजीत, युद्घिष्ठïर बहल, प्राधिकरण के सदस्य सौरभ चौधरी, एसडीएम कपिल शर्मा, डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इसके उपरांत केंद्रीय केबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों, केडीबी के पदाधिकारियों, प्राधिकरण तथा सदस्यों के साथ 48 कोस के 182 तीर्थों के विकास, व्यवस्थाओं तथा महोत्सव को ओर भव्य बनाने की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने शिल्प और सरस मेले के साथ-साथ ब्रहमसरोवर का अवलोकन किया। इस दौरान केबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने पर्यटकों, कलाकारों और शिल्पकारों से बातचीत कर महोत्सव की व्यवस्थाओं और सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक ली है।