विरासत में ‘नच ले हरियाणा-2024’ का ग्रैन्ड फिनाले आयोजित
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र: विरासत दि हेरिटेज विलेज मसाना में लव डांस अकेडमी कैथल तथा सामाजिक एवं लोक सांस्कृतिक जागरूकता संगठन कैथल के द्वारा ‘नच ले हरियाणा-2024’ हरियाणवी लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र जिले के सभी स्कूलों से लगभग 3 हजार बच्चों ने ऑडिशन दिया जिसमें से 150 को प्रतियोगिता के लिए चुना गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने हरियाणवी नृत्यों के माध्यम से लोक संस्कृति के विविध स्वरूप प्रस्तुत कर नृत्यों के माध्यम से धूम मचा दी। प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक डांस गुरु लव शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को लोक नृत्य के अहम पहलुओं से अवगत करवा कर ज्ञानवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र के 20 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया। यह जानकारी विरासत के प्रवक्ता मयंक शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि विरासत हरियाणवी लोक संस्कृति का एक ऐसा स्थान है जहां पर लोक सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ लोक सांस्कृतिक परम्पराओं को भी संजोया गया है। इस कडी में नच ले हरियाणा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लव डांस अकेडमी कैथल की तरफ से आयोजित इस प्रतियोगिता में जूनियर, सब जूनियर एवं सीनियर कैटेगरी में लोक नृत्यों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में किडजी स्कूल की गोरानवी ने प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल की वियाना ने द्वितीय स्थान, मिलेनियम स्कूल की जसमायरा ने तृतीय स्थान, डीएवी स्कूल की मिशिता ने चतुर्थ स्थान व मिलेनियम स्कूल की तविशा ने पांचवा स्थान हासिल किया। वहीं जूनियर वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल की दिव्याना ने प्रथम स्थान, डीपीएस स्कूल की ईशिका ने द्वितीय स्थान, डीएवी पब्लिक स्कूल की गारवी ने तृतीय स्थान, डीपीएस स्कूल की मनकीरत ने चतुर्थ स्थान व डीएवी पब्लिक स्कूल की समायरा पांचवे स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में डीपीएस स्कूल की धान्या ने प्रथम स्थान, डीएवी पुलिस स्कूल की अविका ने द्वितीय स्थान, गीता कन्या विद्यालय की ईशिका गोयल ने तृतीय स्थान, डीपीएस स्कूल की यशिका ने चतुर्थ स्थान व पूजा मार्डन स्कूल की की सिमरन ने पांचवा स्थान पाया।
डांस गुरु लव शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में डॉ. विनय गुप्ता कैथल, पवन कौशिक भिवानी व अशोक कुमार दिल्ली ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक सम्पर्क विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, भाजपा नेता व रोड क्षत्रिय प्रगति मंच कुरुक्षेत्र के प्रदेशाध्यक्ष बाबू राम टाया, समाज सेवी सौरभ, कुलदीप शर्मा, महेन्द्र खनौदा, राजकुमार वत्स, अंतर्राष्ट्रीय छायाकार मुकेश ड्रोलिया, डॉ. विनय गुप्ता, कार्यक्रम समन्वयक अनुभूति, रजनीश कुमार, मिनाक्षी शर्मा, सामाजिक एवं लोक सांस्कृतिक जागरूकता संगठन कैथल के अध्यक्ष रोहित शर्मा, उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, संगीत निदेशक कुरुक्षेत्र पंकज शर्मा, हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर नरेश सागवाल व वत्स मीडिया निदेशक रोशन वत्स मौजूद रहे।