Wednesday, December 4, 2024
Home Karnal news सफलता के साथ संस्कार और संवेंदना भी जरूरी: जस्टिस गर्ग

सफलता के साथ संस्कार और संवेंदना भी जरूरी: जस्टिस गर्ग

by Newz Dex
0 comment


टीएसई में टापर बच्चों को पुरस्कृत किया

एनडी हिन्दुस्तान

करनाल। 1 दिसंबर को टेलेंट सर्च एग्जॉम-2024 पुरस्कार वितरण समारोह का अयोजन किया गया। करनाल के एडीशनल डिस्टक्ट सेशन जज सुशील कुमार गर्ग ने कहा है कि डाक्टर या इंजीनियर बनना ही करियर का अंत नहीं हैं। इससे आगे भी जिंदगी है। उन्होंने कहा कि विफलता से घवराना सही बात नहीं हैं। जिंदगी में कभी निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने अपनी जिंदगी का उदाहरण देते हुए कहा कि वह विफलताओं से नहीं घबराए हैं। आज वह सम्मानित पोस्ट पर हैं। उन्होने कहा कि आज सफल व्यक्ति के साथ उसमें संवेदना होना जरुरी हैं। आज मां बाप बच्चों को आईआईटी या एम्स से पढ़ाकर इंजीनियर या डाक्टर बना देते है। वह अमरीका में सेटल हो जाता है लेकिन उसके बाद उसके पास अपने माता-पिता के संस्कार में भाग लेने का समय नहीं होता हैं। शिक्षण संस्थान बच्चों को पैसा कमाने की मशीन नहीं बनाएं वल्कि एक संवेदनशील इंसान बनाएं। वह 1 दिंसबर को करनाल के कल्पना चावला मैडीकल कालेज के सभागार में आयोजित टीएससी पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन जेनेसिस ग्रुप ऑफ स्कूल तथा जैनेसिस क्लासिस ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी एसपी चौहान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को रोल आफ माडल अपने माता-पिता को मानना चाहिए। कार्यक्रम में जैनेसिस द्वारा पिछले दिनों आयोजित टीएसई परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जेइई तथा नीट में रैंक प्राप्त करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विशिष्टि अतिथि करनाल इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन कर्नल अरुण दत्ता ने भी बच्चों को संदेश दिया। इस अवसर पर बच्चों तथा अभिभावकों ने अपने अनुभव सांझा किए।
अतिथियों का स्वागत जेनेसिस के प्रमुख जितेंद्र अहलावत तथा नवनीत कल्हण करते हुए।
टीएसई-2024 ;टेलेंट सर्च एग्जॉमद्ध में टॉप 3 विद्यार्थी
कक्षा पांचवी: चेष्ठा शर्मा ने पहला, ईशिता ने दूसरा, विवान सिंगला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा छठी: काव्या ने पहला, गोरी गुप्ता ने दूसरा, रिति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा सातवी: रिजक ने पहला, कायन गुप्ता ने दूसरा, गौरंग गर्ग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा आठवी: सोहम अरोड़ा ने पहला, संकल्प गर्ग ने दूसरा, सुर्या कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा नौंवी: जबजोत सिंह सुखीजा ने पहला, सत्यम ने दूसरा, संचित कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा दसवी: नैतिक चौधरी ने पहला, शिक्षा अहलावत ने दूसरा, अक्षित रेडू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा ग्यारवही ;मेडिकलद्ध: प्रणव सुखीजा ने पहला, चेतन्या जागलाण ने दूसरा, उदय भानु प्रताप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा ग्यारवही ;नॉन-मेडिकलद्ध: आयान मैहला ने पहला, अशमी गोयल ने दूसरा, हर्षित फोगाट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जेनिसिस के डायरेक्टर्स जितेंद्र सिंह अहलावत और नवनीत कल्हण ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00