न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,13 जनवरी। द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया । कॉलेज की प्रबंधक समिति के प्रधान सोम सचदेवा, विपिन अग्रवाल और पोरस चौधरी ने लोहड़ी जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने लोहड़ी पर पंजाबी गीतों पर डांस किया । वहीं स्टाफ सदस्यों ने भी लोहड़ी पर्व की सभी को शुभकामनाएं दी । कॉलेज प्रधान सोम सचदेवा ने कहा कि लोहड़ी का पर्व खुशियों का पर्व है । उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी बुराईयों और नकारात्मकता को लोहड़ी में जला देना चाहिए । उन्होंने कहा कि लोहड़ी का पर्व हमें सकारात्मक बनने का संदेश देता है । इस दौरान लो आ गई लोहड़ी वे… गीतों पर विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य खूब झूमे । कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण पुनियानी ने कहा कि कॉलेज की ओर से सभी त्योहारों को धूमधाम से मनाया जाता है । ताकि विद्यार्थियों को विभिन्न पर्वों के महत्व का पता चल सके । उन्होंने कहा कि त्योहार मनाने से विद्यार्थियों की भारतीय संस्कृति के प्रति समझ भी बढ़ती है । कॉलेज प्रवक्ता डॉ. रितु चौधरी ने कहा कि लोहड़ी का पर्व पंजाब और इसके आसपास लगते क्षेत्र में बड़े चाव से मनाया जाता है । इस दौरान सभी विद्यार्थियों को मूंगफली और रेवड़ी वितरित की गई ।