एनडी हिन्दुस्तान
करनाल । लक्ष्य जनहित सोसाइटी के फाउंडर दिनेश बक्शी एक बार फिर हुए सम्मानित उन्हे ये सम्मान उनकी रक्त सेवा वा पर्यावरण के लिए किए जा रहे कार्यों को देखते हुए दिया गया ।वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस, इंग्लैंड का सम्मान समारोह जो मुंबई में आयोजित हुआ, जिसमें 7 देशों के प्रतिनिधि सहित बॉलीवुड हस्तियां और प्रमुख समाजसेवी शामिल हुए ।
60 उत्कृष्ट व्यक्तियों और संगठनों को एमिनेंस एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया जिसने से करनाल से लक्ष्य जनहित सोसाइटी के फाउंडर दिनेश बक्शी भी शामिल हुए।जैसा कि विदित है कि दिनेश बक्शी खुद 134 बार ब्लड वा 81 बार प्लेटलेट्स दे चुके है। ओर उनकी टीम 1900 से अधिक विकसित पेड़ को लोहे के जाल से आजाद करवा चुके है
वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस, इंग्लैंड ने 1 दिसंबर 2024 को मुंबई के फेयरफील्ड बाय मैरियट में ‘एमिनेंस एक्सीलेंस अवार्ड 2024’ की सफलतापूर्वक मेजबानी की। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम उत्कृष्टता का उत्सव था, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने समाज में असाधारण योगदान दिया है। पुरस्कार समारोह में 7 देशों के प्रतिनिधियों सहित] प्रसिद्ध बॉलीवुड हस्तियाँ, एवं भारत के विभिन्न राज्यों से प्रभावशाली हस्तियाँ और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिज एक्सीलेंसी प्रोफेसर डॉ. मधु कृष्ण (प्रख्यात वैज्ञानिक, अमेरिका) रहे एवं अध्यक्षता कजाकिस्तान के अल-फ़राबी कज़ाख राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में वैकल्पिक चिकित्सा के चांसलर और निदेशक प्रोफेसर डॉ. डेम तात्याना मौल शामिल हुए।