हमारे हौसले मजबूत, गांव-गांव जाकर जेजेपी को देंगे नई ताकत – दुष्यंत चौटाला
जेजेपी पदाधिकारियों ने सातवें स्थापना दिवस पर जींद में किया मंथन
एनडी हिन्दुस्तान
चंडीगढ़ ।। जननायक जनता पार्टी ने अपनी सभी प्रमुख इकाईयों को भंग कर दिया है। नए साल 2025 के शुरुआत जनवरी माह में जेजेपी संगठन नवनिर्माण की प्रक्रिया आरंभ करेगी और अपने मेहनती साथियों को संगठन की मजबूती के लिए जिम्मेदारियां सौंपेगी। फरवरी माह में जेजेपी प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाकर नए साथियों को पार्टी के साथ जोड़ेगी। यह घोषणाएं जेजेपी के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर जींद में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने की। अजय चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के उपरांत जेजेपी की यह पहली बैठक थी, जिसमें जेजेपी पदाधिकारियों ने संगठन को प्रभावी और मजबूत बनाने के लिए अपने अहम सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि जेजेपी चुनाव के हार के कारणों की समीक्षा करेगी और चुनाव के दौरान पार्टी में भितरघात करने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने के लिए जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एक कमेटी का गठन कर दिया है, जो कि 15 दिन के भीतर रिपोर्ट तैयार करेगी। अजय चौटाला ने कहा कि आज भाजपा सरकार की खराब नीतियों के कारण गरीब, किसान, कमेरा वर्ग परेशान है और कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल है, ऐसे में जेजेपी आमजन की आवाज को मजबूती देगी और आने वाला समय पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से जेजेपी का होगा। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ताओं का हौसला कम नहीं हुआ है और हम मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने जेजेपी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता हौसले के साथ मैदान में उतरे और संगठन मजबूती के लिए काम करें।
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे फरवरी में जेजेपी के सदस्यता अभियान के दौरान गांव-गांव जाकर खासकर युवाओं और महिलाओं को जेजेपी के साथ जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान विरोधियों के बहकावे में आकर जो लोग जेजेपी छोड़कर गए थे, वे आज वापस जेजेपी में आना चाहते है इसलिए पार्टी उन्हें साथ जोड़ेगी और मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि छह साल पहले जिस जोश के साथ जेजेपी का निर्माण किया था, उसी जोश और ऊर्जा के साथ पार्टी को नई मजबूती दी जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चुनाव में जेजेपी के विरुद्ध दुष्प्रचार करने वाली कांग्रेस पार्टी की हालत आज इतनी खराब हो चुकी है कि वे अभी तक नेता प्रतिपक्ष बनाने का फैसला नहीं ले पाई है। महाराष्ट्र में भी कांग्रेस का बुरा हाल हुआ है।
जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को जेजेपी के सातवें स्थापना दिवस की बधाई दी और संगठन मजबूती बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि चुनाव में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनभावना को भाजपा को गिरवी देने का काम किया इसलिए प्रदेश की जनता कभी भूपेंद्र हुड्डा को माफ नहीं करेगी। वरिष्ठ जेजेपी नेता राजेंद्र लितानी ने कहा कि चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर चलने वाली जेजेपी जनहित में संघर्ष जारी रखेगी और 36 बिरादरी को साथ लेकर मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी। जेजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण ने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है, हम महिलाओं को जोड़कर संगठन को नई ताकत देंगे। इस दौरान पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा, राजदीप फोगाट, रमेश खटक, बहन फूलवती सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर जेजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला अध्यक्ष, हलका अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेशाध्यक्ष, सभी पूर्व विधानसभा उम्मीदवार, सभी पार्टी प्रवक्ता आदि शामिल हुए।