युवाओं और समाज के उत्थान के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा भारत विकास परिषदः विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण
भारत विकास परिषद के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण
एनडी हिन्दुस्तान
करनाल। करनाल के अग्रसेन भवन सेक्ट-8 में रविवार को भारत विकास परिषद, उत्तर क्षेत्र द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन कदिया गया। इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में उत्तर क्षेत्र 2 के 9 प्रांतों की 18 टीमों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर हमारे बच्चों, युवाओं और विद्यार्थियों को हमारी प्राचीन संस्कृति से जुड़ना चाहिए और जुड़कर आगे बढ़ना चाहिए। युवा इस तरह से एक जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं। उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाज में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता है । हम सभी ने 2047 तक हमारे भारत को विकसित करने का जो संकल्प लिया है, जब विद्यार्थी और युवाओं में संस्कारों का विकास होगा तभी हम अपने विकसित भारत के सपने को पूरा कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद युवाओं और समाज के उत्थान के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने भारत विकास परिषद से जुड़े सभी सदस्यों व लोगों को सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिए बधाई दी।
प्रधानमंत्री करेंगे बीमा सखी योजना की शुरूआत
विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण ने कहा कि हरियाणा के लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 9 दिसम्बर,2024 को पानीपत की ऐतिहासिक धरा से बीमा सखी योजना की शुरुआत करके देश की महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी सौगात देंगे। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी।
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि शम्मी बंसल एमडी लिबर्टी शूज लि, तरुण बंसल, प्रियंका भारद्वाज, राकेश शर्मा, डॉ. अशोक चौधरी, विजय रोहिल्ला, डॉ. परमजीत पाहवा, जियालाल बंसल, धीरज भाटिया, कपिल गुप्ता, मनीष मलिक, नरेंद्र राणा व अन्य उपस्थित रहे।