रजिस्ट्रियां नहीं होने से लोगों को प्रापर्टी कर-विक्रय करने में आ रही परेशानी, 1977 में एग्रीमेंट हुआ था जिसमें सदर क्षेत्र बदले डेढ़ सौ एकड़ भूमि केंद्र सरकार को ट्रांसफर की गई थी : मंत्री अनिल विज
सदर क्षेत्र में रजिस्ट्रियों को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर नगर परिषद एवं एसडीएम कार्यालय के अधिकारियों के साथ की बैठक
एनडी हिन्दुस्तान
चंडीगढ़/अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी के सदर क्षेत्र की रजिस्ट्री कराने के लिए आ रही बाधाओं को प्रशासनिक तौर पर जल्द से जल्द हल किया जाए।
विज आज अपने आवास पर सदर क्षेत्र में रजिस्ट्रियों के मुद्दे को लेकर नगर परिषद एवं एसडीएम कार्यालय के विभिन्न अधिकारियों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में रजिस्ट्रियां खुली हुई है जबकि केवल अम्बाला छावनी सदर क्षेत्र में ही रजिस्ट्रियां बंद क्यों है। उन्होंने कहा कि 1977 में एग्रीमेंट हुआ था तो सदर क्षेत्र के बदले केंद्र सरकार को डेढ़ सौ एकड़ भूमि ट्रांसफर की गई थी। ऐसे में सदर क्षेत्र में रह रहे निवासियों को अपनी प्रापर्टी के कर-विक्रय में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा रजिस्ट्रियां नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है और अधिकारी इस संबंध में जल्द कार्रवाई करते हुए बंद रजिस्ट्रियों की पेचीदगियों को अविलंब दूर करें ताकि जनता को राहत मिले।
बैठक के दौरान डिस्ट्रिक्ट म्यूनिसिपल कमिश्नर अम्बाला सचिन गुप्ता, नगर परिषद के प्रशासक सतेंद्र सिवाच, ईओ रविंद्र कुहार, तहसीलदार प्रियंका, नायब तहसीलदार सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।