Thursday, December 12, 2024
Home Ambala News सोलर पॉवर हाउस प्रोजेक्ट कामयाब होने से महज 2 रुपए प्रति यूनिट होगी बिजली, किसानों को होगा फायदा  : मंत्री अनिल विज

सोलर पॉवर हाउस प्रोजेक्ट कामयाब होने से महज 2 रुपए प्रति यूनिट होगी बिजली, किसानों को होगा फायदा  : मंत्री अनिल विज

by Newz Dex
0 comment

प्रदेश के गांवों में सोलर पॉवर हाउस लगाने पर कर रहे कार्य, प्रोजेक्ट के लिए एक गांव एडॉप्ट कर सभी ट्यूबवेलों व घरों में इसी पॉवर हाउस से होगी बिजली आपूर्ति : ऊर्जा मंत्री अनिल विज

हरियाणा में पीएम सूर्य घर योजना के तहत 17 हजार कनेक्शन दिए, एक लाख का लक्ष्य भी हम 31 मार्च 2025 तक पूरा करेंगे: अनिल विज

”मैं अपनी और अपने अधिकारियों व कर्मचारियों की तरफ से हरियाणा की जनता को आश्वासन देता हूं कि हम मिलकर दिन-रात कार्य करेंगे ताकि उपभोक्ताओं को बिजली निरंतर, ठीक व सस्ती मिले इसका हम प्रयास करेंगे”

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज अम्बाला छावनी में 66 केवी सबस्टेशन आईओसी की क्षमता वृद्धि का लोकापर्ण अपने कर कमलों से किया

एनडी हिन्दुस्तान

चंडीगढ़/अम्बाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अब नई तकनीक के माध्यम से सोलर और पवन ऊर्जा का इस्तेमाल होना प्रारंभ हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इसके लिए सभी प्रदेशों को अपनी बात कह रहे हैं कि हमें सौर ऊर्जा की ओर बढ़ना चाहिए।

विज आज अम्बाला छावनी में एचवीपीएनएल 66केवीए सब स्टेशन (आईओसी) की क्षमता वृद्धि के लोकापर्ण के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।  

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम गांवों में बिजली की आपूर्ति सौर ऊर्जा से करने के लिए प्रयासरत हैं। किसान अपने ट्यूबवेल सौर ऊर्जा से चलाए, इसके लिए उन्होंने अपने विभाग को सुझाव दिया है कि किसानों को हम सीधे सौर ऊर्जा पैनल लगाने के बजाए गांव में एक सोलर पॉवर हाऊस बना दें जहां से सीधे किसानों ट्यूबवलों और घरों में बिजली की आपूर्ति की जा सके। यानि पूरे गांव में सौर पॉवर हाउस से बिजली की आपूर्ति हो। उन्होंने कहा यह बिजली महज 2 रुपए यूनिट बिजली पड़ती है जोकि काफी सस्ती होगी। एक पॉयलट प्रोजेक्ट बनाने के लिए उन्होंने कहा है और एक गांव को एडॉप्ट कर गांव के सारे कनेक्शन सोलर पॉवर हाउस से जुड़ेंगे जिससे बिजली उन्हें मिलेगी। इससे किसानों को दिन में बेहतर बिजली मिलेगी। यदि यह कामयाब होगा तो हमारी कोयले की बिजली पर निर्भरता कम होगी और प्रदूषण कम होगा तथा यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

मोबाइल की तरह बिजली के प्री-प्रेड मीटर लगाने पर कर रहे कार्य : ऊर्जा मंत्री अनिल विज

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में बिजली व्यवस्था में हम और भी सुधार करने जा रहे हैं। हम लोगों के घरों में प्री-पेड मीटर लगाने पर काम कर रहे हैं उससे बिजली के बिलों की समस्याओं पर बहुत सुधार होगा। जैसे मोबाइल पर हम रिचार्ज करवाते हैं इसी प्रकार बिजली भी आवश्यता अनुसार आपूर्ति हो सकेगी।

हरियाणा में पीएम सूर्य घर योजना के तहत 17 हजार कनेक्शन दिए : मंत्री अनिल विज

विज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लाख सूर्य ऊर्जा घर लगाने को कहा है जिसमें हम हरियाणा में 17 हजार पीएम सूर्य घर लगा चुके हैं और एक लाख का लक्ष्य भी हम 31 मार्च 2025 तक पूरा कर देंगे। उन्होंने बिजली अधिकारियों को सुझाव दिया है कि अब अधिक से अधिक निर्भरता अन्य स्त्रोत जिनमें पवन चक्की, सौर ऊर्जा की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा वह आज इस मंच से अपनी तरफ से, अपने अधिकारियों व कर्मचारियों की तरफ से हरियाणा की जनता को आश्वासन देना चाहते हैं कि हम मिलकर दिन-रात कार्य करेंगे और बिजली निरंतर, ठीक व सस्ती मिले इसका हम प्रयास करेंगे।

66 केवी सबस्टेशन आईओसी की क्षमता वृद्धि होने से लोगों को मिलेगा फायदा : मंत्री अनिल विज

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज अम्बाला छावनी में 66 केवी सबस्टेशन आईओसी की क्षमता वृद्धि का लोकापर्ण किया गया है जिससे जनता को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सबस्टेशन में तेपला से सीधे दो सर्किट आए हैं जिनमें एक 12क्रास रोड और दूसरा आईओसी सब स्टेशन में आया है, इन दोनों सर्किट को आपस में जोड़ा गया है ताकि एक लाइन खराब हो जाए तो दूसरी तरफ से बिजली की आपूर्ति जा सके। पहले एक सब स्टेशन की लाइट बंद होने से बैकअप नहीं होता था, मगर अब हमारे पास बैकअप होगा।

पहले रोजाना बिजली कट लगते थे और गली-मोहल्लों में प्रदर्शन होते थे : अनिल विज

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी उन्हें बतौर विधायक 1995-96 में सौंपा गया था तब यहां पर रोजाना रात को बिजली के कट लगते थे और लोग गलियों-मोहल्लों में प्रदर्शन करते थे। हमारे पास पहले जो बिजली की सप्लाई थी वह केवल बीबीएमबी से थे और उसके ऊपर बाकि क्षेत्रों का लोड बढ़ जाता था तो सबसे पहले मार अम्बाला छावनी को पड़ती थी। वह विधायक बने तो पता चला कि अम्बाला छावनी का बाकि हरियाणा से कोई सर्किट जुड़ा ही नहीं हुआ है, इसलिए यहां इंडस्ट्री और लोग भी परेशान होते थे। उन्होंने छोटा प्रयास किया और 66केवीए शाहबाद से दो सर्किट डलवाए। इससे हम हरियाणा से जुड गए थे, मगर यह भी हमारी समस्या का पूरा समाधान नहीं था। इसके बाद उन्होंने तेपला में 220केवीए का सब स्टेशन लगवाकर दिया।  तेपला से पहले इंडस्ट्रियल एरिया का सर्किट डला और लाइट आई। इंडस्ट्रियल एरिया से यहां पर एक सर्किट आता था जिससे यहां पर बिजली मिलती थी।

66केवी सबस्टेशन की क्षमता बढ़ाने और लाइनों का सुदृढ़ीकरण करने से निम्न क्षेत्रों को होगा फायदा

सब स्टेशन की क्षमता बढ़ने व लाइनों से सुदृढ़ होने से सिविल अस्पताल, पी एंड टी कॉलोनी, शिवाला मंडी, दुधला मंडी, गुलाब मंडी, सुंदर नगर, चंदर पुरी, डीआरएम कॉम्प्लेक्स, रेलवे कॉलोनी, बीडी फ्लोर मील के पीछे का क्षेत्र, शास्त्री कॉलोनी, बंधु नगर, नन्हेड़ा, रंगिया मंडी, नन्हेड़ा रोड, आनंद विहार, विद्या नगर, कुम्हार मंडी, चौन मंडी, कच्चा बाजार, पुलिस क्वार्टर, राम बाग रोड, राम कृष्ण कॉलोनी, मुडा मंडी, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, लाल कुर्ती बाजार, रेलवे रोड, बस स्टैंड, राय मार्केट, बैंक रोड, सदर बाजार, पंजाबी मोहल्ला, गांधी मार्केट, निकोलसन रोड, आहलूवालिया बिल्डिंग, माल रोड, बीसी बाजार, टेलीफोन एक्सचेंज, मिलिट्री क्षेत्र, कुलदीप नगर, चंदर पुरी, सुंदर नगर, शाहपुर, मच्छौंडा के अलावा कई गांवों के ट्यूबवेलों की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।

66 केवी सब-स्टेशन आईओसी अंबाला कैंट की क्षमता वृद्धि के फायदे

बिजली का लोड सरप्लस होगा, किसी कालोनी या मोहल्ले में अतिरिक्त लोड लेने की समस्या नहीं होगी, बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगी, बिजली आपूर्ति निर्बाध निरंतर होगी, फाल्ट कम होंगे, पहले लाइनें फेल हो जाती थी मगर अब 66केवी की इनपुट सप्लाई निरंतर बनी रहेगी।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मंत्री अनिल विज का स्वागत किया

वहीं कार्यक्रम में पहुंचे ऊर्जा मंत्री अनिल विज का हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटड के निदेशक एमके वत्स सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा जसबीर सिंह जस्सी, राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, बिजेन्द्र चौहान, कपिल विज, विपिन खन्ना, बब्बु सोनी, आशीष अग्रवाल, भारत कोछड, नरेन्द्र राणा, रवि सहगल, श्याम सुंदर अरोडा, रणधीर सिंह पंजोखरा, राम बाबु यादव, रणधीर सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रह

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00