एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । कुरुक्षेत्रा फायर एंड सेफ्टी संस्थान कुरुक्षेत्र द्वारा विजय दिवस 2024 का संस्थान के छात्रों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. कुलदीप आर्य अध्यक्ष धरोहर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया गया व युवाओं को देशभक्ति एवं देश भावना के लिए प्रेरित किया गया। वशिष्ठ अतिथि सरदार परमिंदर बाठ ने युवाओं को नशे से दूर रहने व सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर कैप्टन गुरमेल सिंह ने विजय दिवस की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना द्वारा 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान सेना को भारतीय जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा ने 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों का आत्मसमर्पण करवाया था। संस्थान के डायरेक्टर डा. राजेंद्र सैनी ने बताया कि कोई भी 12वीं पास छात्र एक वर्षीय फायर सेफ्टी कोर्स करके देश के विभिन्न विभागों में रोजगार प्राप्त कर सकता है। यह कोर्स एम.एस.एम.ई. भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है । इस अवसर पर डा. सतीश शर्मा, एडवोकेट जोशन सिंह, विकास सैनी एवं संस्थान के अन्य स्टाफ मौजूद रहा।