आभा कार्डधारकों के लिए प्रदेश का पहला आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा केंद्र सीएचसी मुलाना को बनाया
एनडी हिन्दुस्तान
पंचकूला । आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की डायरेक्टर संगीता तेतरवाल की अध्यक्षता में आज लोक निर्माण विभाग के सभागार में आभा कार्ड के लाभों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आईडीए, आईएमए, आयुष विभाग के प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया।
एबीडीएम की संयुक्त निदेशक डाॅ. कीर्ति शर्मा और कैलाश सोनी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने आभा कार्ड बनाने के फायदे बताए और मिशन को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से अलग होने की विस्तृत जानकारी दी।
एबीडीएम विभाग पार्टनर के सदस्य पारितोष और सार्थक ने प्रदेश में आभा कार्डो की संख्या बढाए जाने की जानकारी दी। उन्होने 100 माईक्रोसाईट परियोजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि अभी तक हरियाणा में 1 करोड 50 लाख एबीएचए कार्ड बनाए गए है। उन्होने बताया कि सीएचसी मुलाना को आभा कार्डधारकों के लिए प्रदेश का पहला आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा केंद्र बनाया है यंहा पर मरीज आनलाईन पंजीकरण करवाकर ईलाज पाते हैं। सीएचसी मुलाना में मरीजों को पंजीकरण के लिए लाईनों में खडे होने की आवश्यकता नही है। जल्द ही यह योजना अन्य स्वास्थ्य केंद्रो पर भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
बैठक में तकनीकी टीम के सदस्यों विशाल चुघ, डा. अंकित शर्मा और उमेश सैनी ने पीपीटी के माध्यम से तकनीकी जानकारी उपलब्ध करवाई।
इस अवसर पर आयुष विभाग के चैयरमेन डा. दिनेश अग्रवाल,एमसीआई के अध्यक्ष डा. अनिरूद्व, डीसीआई के अध्यक्ष डा. गौरव मुंजाल, आईएमए के सचिव डा. कुलदीप मंगला सहित विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।