2 जनवरी 2025 को लिए जा सकेंगे नामांकन पत्र वापिस : अनुभव मेहता
एनडी हिन्दुस्तान
करनाल। उपमंडल अधिकारी (ना0) एवं हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक समिति, वार्ड न0-17 के रिटर्निंग अधिकारी अनुभव मेहता ने बताया कि वार्ड न0-17, निसिंग हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के आम चुनाव 19 जनवरी 2025 को होने निश्चित हुए हैं। इस चुनाव के लिए नामांकन पत्र खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, निसिंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी अथवा रिटर्निंग अधिकारी को 20 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक, लोक अवकाश 22 दिसंबर 2024 व 25 दिसंबर 2024 को छोडक़र, किसी भी दिन प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपमंडल अधिकारी (ना0) के न्यायालय कक्ष, लघु सचिवालय कमरा न0 16 में जमा करवाए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य 30 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी के निर्णय के विरूद्ध सुनवाई 31 दिसंबर 2024 को उपायुक्त के समक्ष की जा सकेगी। जिसके संबंध में उपायुक्त द्वारा 1 जनवरी 2025 को निर्णय लिया जाएगा। अंतिम रूप से वैध नामांकन पत्रों की सूची 1 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी। 2 जनवरी 2025 को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी 2025 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद संबंधित मतदान केंद्रों पर मतगणना की जाएगी।