जिला प्रशासन स्कूली बच्चों को करवाएगा बुनियादी सुविधाएं, अभिभावकों को सहयोग जरूरी: यश जालुका
इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलिंपियाड की कोचिंग हेतु सिलेक्टेड 187 विद्यार्थी, उनके अभिभावकों व संबंधित स्कूल के मुखिया तथा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
एनडी हिन्दुस्तान
करनाल। अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका ने कहा कि इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलिंपियाड के लिए सरकारी स्कूल के लिए तैयारी करवाने वाला करनाल देश का ऐसा पहला जिला है। जिला प्रशासन इस कम्पीटीशन के लिए स्कूली बच्चों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएगी लेकिन अभिभावकों को सहयोग जरूरी हैं।
डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम जिला करनाल में इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलिंपियाड की कोचिंग हेतु सिलेक्टेड 187 विद्यार्थी उनके अभिभावक को संबंधित स्कूल के मुखिया तथा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को ओरिएंटेशन कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमारी ने की।
इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी ज्योत्सना मिश्रा ने अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत किया तथा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने पौधा भेंट करके अतिरिक्त उपायुक्त को सम्मानित किया। इसके पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी करनाल के नेतृत्व में जिला गणित विशेषज्ञ द्वारा पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा बताई गई और सभी 25 शिक्षकों का परिचय करवाया गया। पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा पूरे कार्यक्रम का ब्यौरा दीपक द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात मोटिवेशनल स्पीच देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका द्वारा महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी बताते हुए पीपीटी के माध्यम से ओलंपियाड के सभी चरणों का चरण पत्र रूप से विवरण प्रस्तुत किया और अभिभावकों से अपील की किया है पूरे राज्य में पहले ऐसा कार्यक्रम है जो सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए सरकार के प्रयास से किया जा रहा है साथ यह भी अपेक्षा की कि हमारे सरकारी शिक्षक इस कार्यक्रम को सफल बना देते हैं तो हम आगे फिजिक्स केमिस्ट्री या अन्य विषयों के ओलिंपियाड में भी ट्रेनिंग का प्रावधान करेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि हमने सभी 6 खंडों में ओलंपियाड की पुस्तकों की व्यवस्था की है तथा अन्य जो भी सुविधाओं की आवश्यकता होगी वह हम उपलब्ध करवाएंगे। अभिभाव को और विद्यार्थियों से केवल एक अपील की कि आप पूरी तालीनता से श्रीनिवास रामानुजन की तरह बिना किसी पुस्तक के होते हुए भी गणित ज्ञान को बढाया और उन्होंने पूरे विश्व में अपना व देश का नाम रोशन किया है, उसी प्रकार आप भी तालीनता से आगे बढ़े और आपका पूर्ण सहयोग जिला प्रशासन करेगा और अपने सरकारी स्कूल सरकारी संस्थाओं और जिला प्रशासन का नाम रोशन करें।
अंत में अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका द्वारा सभी शिक्षकों से विशेष बैठक की तथा इस समूह में से 7 शिक्षकों को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में चार दिवसीय प्रशिक्षण के लिए भेजने के आदेश पारित किया। यह शिक्षक वहां से अपना ज्ञानवर्धन करके बाकी शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे तथा उसे ट्रेनिंग का प्रभाव हमारे विद्यार्थियों पर पड़ेगा और हम विद्यार्थियों का अच्छा रिजल्ट निकलने में कामयाब रहेंगे इसके साथ ही उन्होंने यह भी वचनबद्धता प्रस्तुत की की भविष्य में भी हम ऐसी ट्रेंनिंगों का आयोजन विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए करते रहेंगे।
विद्यार्थी व अभिभावकों से शिष्टमंडल द्वारा बातचीत करते हुए समस्याओं तथा चैलेंज के बारे में पूछा गया और सभी के प्रश्नों का जवाब देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने अपनी वचनबद्धता को प्रस्तुत किया।
धन्यवाद भाषण प्रस्तुत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमारी द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त को जिला प्रशासन में अच्छी पकड़ के साथ-साथ शिक्षक क्षेत्र में इतनी रुचि दिखाने के लिए आभार प्रकट किया और वचनबद्धता जताई कि हम आपके इस पहल को पूरा समर्थन करते हुए इंटरनेशनल मैच ओलिंपियाड की कोचिंग को कामयाब बनाएंगे।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, उप जिला शिक्षा अधिकारी करनाल सभी खंड के खंड शिक्षा अधिकारी, जिला गणित विशेषज्ञ छतर पाल, सभी सिलेक्टेड अध्यापक, 187 विद्यार्थी जिनमें से 95 लड़कियां व 92 लडक़े उन सब के अभिभावकगण संबंधित स्कूल के मुखिया उपस्थित रहे।