न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद मारकंडा 2 अगस्त। शाहाबाद के विधायक रामकरण काला ने कहा कि पूरे शाहबाद हल्के में विकास कार्यों की झड़ी लगेगी। पूरे हल्के का समान रूप से विकास करवाया जाएगा। जनता की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। विधायक ने रविवार को हलके के गांव बुहावा दौरा कर गांव वासियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने ग्रामीणों को गांव के विकास हेतु सभी समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। गांव में पहुंचने पर गांव वासियों ने बुके व फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों को बातचीत में बताया कि हरियाणा सरकार ने हर क्षेत्र में जनता के लिए जनहित की योजनाएं चलाई हैं संबंधित विभागों के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर गांव को लाल डोरा से मुक्त किया जा रहा है अब लाल डोरे में आने वाले घरों की भी शहर के मकानों की तर्ज पर रजिस्ट्री होगी। जिसके आधार पर मकान मालिक बैंक से कर्ज आसानी से ले सकेगा। इस अवसर पर गांव के सरपंच प्रेमचंद, विष्णु भगवान गुप्ता, शहरी प्रधान प्रवीन शर्मा, प्रभजीत सिंह जीता, धर्मवीर यारा, रिंकू कठवा, राहुल कतलाहरी, मलकीत बीबीपुर, राजेश कुमार, रामेश्वर, विक्रम सिंह, जीतराम, देवराज शर्मा, फूलचंद,अलीशेर, दर्शन लाल, सुरेंद्र कुमार, ध्यानचंद तथा तिलकराज मौजूद थे।