पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने गांव अमीन, पिंडारसी, दयालपुर, खेडी रामनगर व सेक्टर 4 के कार्यक्रमों में की शिरकत
युवा पीढ़ी को जगत गुरु संत शिरोमणी ब्रहमानंद के जीवन से लेनी चाहिए प्रेरणा
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार जगत गुरु संत शिरोमणी ब्रहमानंद महाराज के जीवन का अनुसरण करके जरुरतमंद और गरीब लोगों के जीवन को सरल और सहज बनाने का काम कर रही है। इस सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति के दुख दर्द को समझा और जाना तथा उनकी जरुरतों के अनुसार योजनाओं को अमलीजामा पहनाया। इस सरकार ने अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का 100 फीसदी लाभ देने का काम किया।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा मंगलवार को गांव अमीन, पिंडारसी, दयालपुर, खेडी रामनगर व सेक्टर 4 में संत शिरोमणी ब्रहमानंद सरस्वती महासभा व ग्राम पंचायतों में समाज की तरफ से आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने जगत गुरु ब्रहमानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि जगत गुरु ब्रहमानंद ने हमेशा समाज को एक नई दिशा दिखाने का काम किया। इस महान व्यक्ति की तपस्या ने समाज को नया रास्ता दिखाया। आज सभी को इस महान व्यक्तित्व के दिखाए रास्ते पर चलने की जरुरत है। इस महान व्यक्ति ने समाज की कूरीतियों को समाप्त करने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जगत गुरु ब्रहमानंद जैसे महान व्यक्ति के जीवन से प्रेरणा लेकर और आदर्शों को अपनाकर गरीब और जरुरतमंद व्यक्ति के लिए योजनाएं तैयार कर रही है ताकि प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति खुशहाल बन सके।
उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने हमेशा उनको आशीर्वाद दिया है और वे समाज के सहयोग को कभी भुला नहीं पाएंगे। इस समाज के भवन के लिए जो भी मदद होगी, वह पूरी मदद करेंगे और हर संभव सहयोग भी देंगे। उन्होंने कहा कि आज के बदलते युग में युवा पीढ़ी को जगत गुरु ब्रहमानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर देश और प्रदेश के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करने की जरूरत है। इस मौके पर गौरव जैलदार, सुशील, बिल्लू, सरपंच सुरेश, रामपाल डाबर सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत–सुभाष सुधा
कुरुक्षेत्र 24 दिसंबर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेशानुसार हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में कुुरुक्षेत्र की पावन धरा पर 26 दिसंबर को छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के बलिदान दिवस पर राज्यस्तरीय वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन कुरुक्ष्ेात्र विश्वविद्यालय में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में समाज के हर व्यक्ति को पहुंचकर छोटे साहिबजादों की शहादत को याद करना चाहिए। इस कार्यक्रम में स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी पहुंच रहे है।
उन्होंने कहा कि सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार की शहादत को आज भी इतिहास की सबसे बड़ी शहादत माना जाता है। छोटे साहिबजादों का स्मरण आते ही सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है और सिर श्रद्धा से झुक जाता है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद ही 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के साहस को श्रद्धांजलि देने के लिए वीर बाल दिवस पूरे देश-विदेश में मनाया जाता है। गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब उस स्थान पर है, जहां साहिबजादों ने अपना बलिदान दिया था।