बैठक में निर्माण स्थल का दायरा बढ़ाने के लिए साथ लगते सरकारी स्कूल को सड़क के दूसरी ओर किया जायेगा शिफ्ट
मुख्यमंत्री ने स्कूल की नई मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने के दिए निर्देश
एनडी हिन्दुस्तान
चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के प्रयासों के तहत मंगलवार को गुरुग्राम में निर्मित होने जा रहे 700 बेड के नागरिक अस्पताल के निर्माण प्रक्रिया की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव, उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, मुख्य सचिव विवेक जोशी, स्वास्थ्य विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल व गुरूग्राम के डीसी अजय कुमार भी उपस्थित थे।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने सिविल लाइन में बनने वाले नागरिक अस्पताल के निर्माण प्रगति से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि 7.73 एकड़ भूमि पर करीब 990 करोड़ की लागत से बनने वाले इस नागरिक अस्पताल में 13 मंजिला भवन बनाया जाएगा। जिसमें बेसमेंट सहित, एक ग्राउंड फ्लोर व 11 मंजिले होंगी। अस्पताल में 60 आईसीयू, 12 ओटी सहित आपात स्थिति के लिए हेलिपैड जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है।
सुधीर राजपाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि निर्माण स्थल के साथ करीब 1.5 एकड़ पर सरकारी स्कूल संचालित किया जा रहा है, जिसका नया भवन प्रस्तावित है। ऐसे में यदि इस स्कूल के नए प्रस्तावित भवन को सड़क के दूसरी ओर शिक्षा विभाग की उपलब्ध 2.5 एकड़ भूमि पर शिफ्ट कर दिया जाए तो अस्पताल में भविष्य की जरूरतों की हिसाब से बेहतर निर्माण स्पेस उपलब्ध रहेगा साथ ही आमजन का आवगमन भी सरल होगा।
मुख्यमंत्री ने अस्पताल के निर्माण की दिशा में अब तक हुई प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट लेने उपरांत अस्पताल निर्माण के संबंध में टाइम लाइन के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में आये सुझावों पर अपनी सहमति प्रदान करते हुए कहा कि गुरुग्राम चूंकि एक बढ़ता हुआ शहर है। ऐसे में विकास क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक बनाने के हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यह भविष्य में गुरूग्राम की बढ़ती चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल का जो नया भवन प्रस्तावित है उसे मल्टीस्टोरी डिज़ाइन के तहत बनाया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक नया भवन तैयार न हो, स्कूल मौजूदा बिल्डिंग में ही संचालित किया जाए।
बैठक में डिविजनल कमिश्नर आर सी बिधान, सीएमओ डॉ विरेंद्र यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।