अंबाला म्यूजिकल क्लब ने रफ़ी साहब के 100वें जन्मदिवस पर स्वर्णिम संगीत संध्या का आयोजन कर की श्रद्धांजलि अर्पित
एनडी हिन्दुस्तान
अम्बाला । अंबाला म्यूजिकल क्लब, अंबाला छावनी द्वारा इंडियन बैंक के सहयोग से अपनी रूहानी आवाज़ से ज़माने को अपना दीवाना बनाने वाले भारतीय संगीत जगत के अनुपम सितारे मोहम्मद रफ़ी साहब के 100वें जन्मदिवस पर सुरमई शाम स्वर्णिम संगीत संध्या का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता कपिल विज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया । इस दौरान उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । इसके साथ साथ सीईओ राहुल आनंद शर्मा संदीप कुमार घोसाल, फील्ड जनरल मैनेजर, इंडियन बैंक वशिष्ट अथिति के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्लब चेयरमैन डॉ नवीन गुलाटी ने सफल मंच संचालन किया। कार्यक्रम का आरंभ सभी अतिथियों एवं संगीत प्रेमियों के स्वागत के साथ हुआ।
मुख्यातिथि कपिल विज ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अंबाला म्यूजिकल क्लब, अंबाला वासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। शारीरिक बीमारी के लिए तो न जाने हम कितनी महंगी महंगी दवा लेते हैं किंतु रूह को सुकून देनी वाली एक मात्र दवा सुंदर संगीत हमें शहंशान, तरन्नुम मोहम्मद रफ़ी जैसे महान गायकों की निःशुल्क देन है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद रफी साहब जिनकी गायकी हमारे दिलो और दिमाग पर एक अनूठी छाप छोडतीे है, रफी साहब ने प्रेम गीत गाए दर्द गीत गाए व जीवन की वास्तविकता को छू लेने वाले गीतो से मन मोहित किया है। उन्होंने भारतीय संगीत, कला एवं संस्कृति को अंबाला वासियों के दिलों में जीवंत रखने जैसे महान काम के लिए अंबाला म्यूजिकल क्लब की जमकर तारीफ की और कहा कि अंबाला म्यूजिकल क्लब के सभी सदस्य इस अनूठी पहल के लिए बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त् पार्थ गुप्ता ने अम्बाला म्यूजिकल क्लब की और से राफी साहब के 100 वे जन्म दिवस पर स्वर्णिम संगीत संध्या के आयोजन करने की सराहना की और गायको द्वारा जो प्रस्तुति दी गयी है उसकी भी जमकर सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने वाले सभी गायकों की जमकर तारीफ की गई और कहा कि अंबाला म्यूजिकल क्लब न केवल अंबाला का बल्कि संपूर्ण उत्तर भारत का सर्वश्रेष्ठ म्यूजिकल क्लब है। कार्यक्रम में राहुल भूटानी, कमल भारद्वाज, लक्की सिंह, परमजीत सिंह बत्रा, संजीव भूटानी, डॉ रोज़ी अनेजा, मनीष मल्होत्रा,
प्रीति चोपड़ा, राधिका ग्रोवर, विकास कपूर, बबल अरोड़ा, मनोज, सीमा, गौरव, विनीता, डॉ मंजीत कौर,कर्नल वी डी सिंह, रूप मुंजाल एवं नीति गोगिया ने तुम जो मिल गए हो, तू इस तरह मेरी ज़िंदगी, मैं ज़िंदगी का साथ, पुकारता चलाए वादियां मेरा दामन, ये दुनिया, आपके पहलू, जो वादा किया, ये तेरी सादगी, दिल तो है, पत्थर के सनमए तेरी आंखों के सिवाए बदन पे, चिठिए नी दर्द, जाने चमन एवं ये पर्वत के दायरे जैसे गीत गा कर शाम को सुरमई बना दिया।
इस मौके पर क्लब चेयरमैन डॉ नवीन गुलाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला म्यूजिकल क्लब वर्ष 2011 से लगातार एक के बाद एक संगीत कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है। जिसके अंतर्गत अब तक 15 बार रफ़ी नाइट के साथ साथ आनंद बक्शी नाइट, जगजीत सिंह नाइट,किशोर नाइट एवं देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम जैसे कि सरफरोशी की तम्मन्ना अब हमारे दिल में है जैसे अनेकों कार्यक्रमों शामिल हैं। सुरों के बेताज बादशाह मोहम्मद रफ़ी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि शहद से ज्यादा मीठी आवाज वाले मोहम्मद रफी गायकी की दुनिया के एक ऐसे देवपुरुष थे, जिनकी तुलना न आज किसी से हो सकती है और न रहती दुनिया तक किसी से हो पाएगी। उन्होंने कहा कि मोहम्मद रफी जैसा कलाकार सदियों में कभी एक पैदा होता है। उनका मयार इतना ऊँचा था कि वे अब लोगों के लिए फरिश्ता बन चुके हैं। गंभीर, मस्तीभरा, कव्वाली, भजन, देशभक्ति के गाने हों या दुख भरे नगमे, उनकी आवाज हर अंदाज में ढल जाती थी। क्लब के प्रधान संजीव भूटानी एवं क्लब सेक्रेट्री दीपिका मल्होत्रा ने कहा कि अंबाला म्यूजिकल क्लब भविष्य में भी भारतीय संगीत पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन नए आयामों को छूता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी गायकों को उनकी बेजोड़ गायकी के लिए सम्मानित किया गया। क्लब के सभी सदस्यों ने मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृतिचिह्न देकर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में सैंकडो संगीत प्रेमियों ने संगीत का लुफ़्त उठाया और मोहम्मद रफ़ी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया।