हरियाणा कमेटी के प्रवकता ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने का भी किया आह्वाहन
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के मैंबर एवं प्रवकता बेअंत सिंह नलवी ने कहा कि साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों की शहीदी को नमन करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 26 दिसंबर को करवाए जा रहे राज्य स्तरीय वीर बाल दिवस में प्रदेश भर से संगत शामिल होगी। उन्होंने सिख संगत से इस समागम में अधिक से अधिक गिनती में भाग लेने का आह्वान भी किया। वे कुरुक्षेत्र हैड ऑफिस में बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों की याद में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें सिख संगत को अधिक से अधिक गिनती में शामिल होकर शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने संगत से आह्वान किया कि वे शहीदी सप्ताह के चलते सिख परिवारों को अपने बच्चों को २५ दिसंबर को क्रिसमिश दिवस पर अपने सिखी स्वरूप में भेजे। शहीदों के प्रति यही सच्ची श्रद्धा होगी। उन्होंने कहा कि देश, कौम व धर्म के लिए अपना सरबंश न्यौछावर करने वाले दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने अपना सारा परिवार कुर्बान कर दिया। गुरु साहिब ने अपने माता-पिता और चारों साहिबजादों की कुर्बानी देश, कौम व धर्म की रक्षा के लिए दी है। यही नहीं, गुरु साहिब के परिवार के साथ-साथ अन्य शहीदों ने भी दशमेश पिता का साथ देते हुए जंग में शहीदी प्राप्त की। इन सभी शहीदों की याद में सिखों द्वारा पंदरवाड़ा (दो सप्ताह) शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। अब शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन चल रहे हैं और इसी बीच क्रिसमिश-डे का पर्व भी आता है। इस पर्व को मनाने के लिए स्कूलों में कार्यक्रम करवाए जाते हैं, इसलिए जरुरी है कि सिख परिवार अपने-अपने बच्चों को क्रिसमिश डे का पर्व मनाने की बजाए सिखी रूप में ही स्कूल में भेजे। अपने धर्म और कौम के प्रति स्नेह व अडिगता के लिए यह जरुरी भी है। उन्होंने यह भी बताया कि शहीदी दिहाड़ों के चलते श्री अकाल तखत साहिब श्री अमृतसर से जारी हुए आदेशों की पालना करते हुए गुरुद्वारा साहिबान में बनने वाले लंगर में फिलहाल मिष्ठान पर प्रतिबंध लगा हुआ है,जबकि सिख परिवार भी अपने-अपने घरों में मिष्ठान पकवान नहीं बना रहे। काबिलेजिक्र है कि श्री अकाल तखत साहिब के जत्थेदार सिंघ साहिब ज्ञानी रघुबीर सिंह ने सरबत सिख संगत को आदेश दिए हैं कि शहीदी दिहाडों के चलते न तो गुरुद्वारा साहिबान में बरतने वाले अटूट लंगर में मिष्ठान बनाया जाएगा और न ही सिख अपने-अपने घरों में मीठा बनाएं। आदेशों की अनुपालना करने की अपील करते हुए हरियाणा कमेटी की ओर से भी शहीदी दिहाड़े के चलते २० दिसंबर से 28 दिसंबर तक (6 पौह से 14 पौह तक) सिख मीठे का प्रयोग न किए जाने की अपील संगत से की थी।